18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर में पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर हमला, एएसआई की हालत गंभीर

भोजपुर में पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर भीड़ ने हमला बोल दिया. लाठी-डंडे से पिटाई में एएसआई को गंभीर चोटें आ गयी, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने उनका सर्विस रिवाल्वर भी छीन लिया और उसमें लोड गोली को हवा में फायरिंग कर दी.

आरा. कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जयलाल के टोला गांव में पति-पत्नी के विवाद का निबटारा करने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया, जिसमें एएसआई जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार पुलिस ने जैसे ही एक आरोपित को गिरफ्तार किया, वैसे ही दूसरे पक्ष के लोग भड़क गये और वे इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस बल पर हमला बोल दिये, जिसमें एएसआई उमेश मंडल पूरी तरह से जख्मी हो गये. लाठी-डंडे से पिटाई में एएसआई को गंभीर चोटें आ गयी, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने उनका सर्विस रिवाल्वर भी छीन लिया और उसमें लोड गोली को हवा में फायरिंग कर दी. हालांकि बाद में पुलिस ने पिस्टल को बरामद कर लिया. इधर, घटना के बाद पर्याप्त संख्या में पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर तीन महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया.

मारपीट करने का आरोप

वहीं, जख्मी एएसआई उमेश मंडल का इलाज स्थानीय लोगों की सहायता से सरैंया के प्राइवेट क्लिनिक में कराया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महकमपुर बारा गांव निवासी यदुनाथ यादव ने अपनी बहन की शादी चांदनी उर्फ धनौती की एक वर्ष पूर्व जयलाल के डेरा गांव निवासी अक्षय कुमार के साथ की थी. इस वर्ष मई माह में चांदनी का गवना हुआ था, लेकिन उसके पति लगातार बहन से दहेज में एक लाख रुपये, सोने का लॉकेट, मोबाइल और भैंस की मांग कर रहे थे, जिसको लेकर वे चांदनी की पिटाई भी करते थे.

एएसआई के सिर में सात-आठ टाके लगाये गये

इस घटना के समझौता को लेकर विवाहिता का भाई यदुनाथ यादव जयलाल के डेरा आया था, जहां उसे भी पीट-पीटकर सिर फोड़ दिया गया. इस घटना के बाद वह कृष्णागढ़ थाना पहुंचकर आवेदन दिया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को सलटाने के लिए पहुंची थी, जहां कृष्णागढ़ थाने में तैनात एएसआइ उमेश कुमार मंडल पर लड़का पक्ष के लोगों द्वारा हमला कर दिया गया. इस हमले में एएसआई का सिर फट गया. एएसआई के जख्मी होने के बाद पुलिस तुरंत वापस लौट कर एएसआई को सरैयां बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर इलाज करायी, जहां सात-आठ टाके लगाये गये.

Also Read: सीतामढ़ी में बेटे ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मां को मार डाला, पुलिस ने आरोपित पुत्र को किया गिरफ्तार
एएसआई के पिस्टल से आरोपितों ने की फायरिंग

बताया जाता है कि लोगों ने पुलिस पर हमले के दौरान घायल एएसआई की सर्विस पिस्टल भी छीन ली और पिस्टल की नौ गोलियों को हवा में फायरिंग कर उड़ा दिया. हालांकि गोली हवा में उड़ाने के बाद लोगों ने एएसआई को पिस्टल वापस कर दी. इस घटना के बाद तत्काल मौके पर कोईलवर इस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार कृष्णागढ़ थाना पहुंच कर मामले का जायजा लिये और तत्काल जिले के वरीय अधिकारियों को सूचना देकर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाकर गुंडी गांव के जयलाल के डेरा में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. मौके पर सिन्हा ओपी इंचार्ज राजीव कुमार, बड़हरा थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश, एसआइ संतोष कुमार, कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की.

पति को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस

एएसआई ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल करने के लिए जयलाल के डेरा गांव पुलिस बल के साथ गया था. जब उसके पति अक्षय कुमार को पकड़ना चाहा, तो वह भागने लगा. भागने के क्रम में वह बागीचा जा पहुंचा. जहां पहले से 20 -25 की संख्या में लोग दिखे. जब अक्षय मैंने पकड़ लिया तो मौजूद लोग गोलबंद होकर लाठी, डंडा से लैस होकर हमला कर दिये, जिसमें मेरा सिर फट गया. सिर फटते ही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और मेरी पिस्टल ले ली. कुछ देर के बाद चौकीदार को स्थानीय लोग ने पुलिस पदाधिकारी की सर्विस रिवाल्वर को वापस कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें