Bihar News: पंजाब की अपहृता को बरामद करने आई पंजाब पुलिस पर बिहार में ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमले में पंजाब पुलिस के जवान जख्मी हो गये. इस मामले में पंजाब पुलिस के एएसआई पृथ्वी राज सिंह ने आठ लोगों को नामजद व 15 से 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बथवरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के चंद्रहा रुपवलिया गांव की है.
पंजाब पुलिस के एएसआई ने दिये आवेदन में लिखा है कि वे पंजाब के बस्सी पठाना थाना कांड संख्या 73/22 के नामजद अभियुक्त व चंद्रहा रुपवलिया निवासी संदेश यादव को गिरफ्तार करने व अपहृत चंद्रमा कुमारी को बरामद करने के लिए सोमवार को पुलिस बल के साथ बगहा पहुंचे थे. अभियुक्त की गिरफ्तारी व पीड़िता की बरामदगी के लिए बथवरिया थाना के एएसआई रविंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस जवानों के साथ अभियुक्त के घर पहुंच कर छापेमारी की और अपहृता को बरामद कर लिया गया.
Also Read: बिहार में मूक-बधिर लड़की को नशा सुंघाकर घर से किया अगवा, सामूहिक दुष्कर्म के बाद फेंका, बेहोश मिली
आवेदन में लिखा पुलिस ने बरामद करने के बाद अपहृता को वाहन में बैठा दिया. जैसे ही पुलिस वाहन थाने के लिए रवाना हुई तभी रीता देवी, अजय लाल यादव, बृजेश यादव, लालसा देवी, राजेंद्र यादव, सरिता देवी, शांति देवी समेत 15 से 20 अज्ञात लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर पुलिस वाहन को चारों तरफ से घेर लिये और हमला कर दिया.
हमले में पुलिस बल व पीड़िता के भाई को चोटें आईं व गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसी क्रम में आरोपित अंधेरे का लाभ लेते हुए पुलिस अभिरक्षा में बरामद पीड़िता को लेकर भाग गए. पीड़िता को जान से मारने की नीयत से लेकर भागा गया है. इस बाबत बथवरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस जांच में जुट गयी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan