Bihar News: दरभंगा में पुलिस के रवैये से परेशान ग्रामीणों ने टीओपी के अंदर घुसकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. मामला जिले के शुभंकरपुर टीओपी का है जो नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ग्रामीणों ने पुलिस पर मनमानी करने और वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान करके पैसे छीनने का आरोप लगाया है.
शुभंकरपुर टीओपी में मंगलवार देर शाम को स्थानीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस के रवैये से परेशान ग्रामीणों का सब्र टूट गया. उनका आरोप है कि टीओपी की पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर बेवजह स्थानीय लोगों को टारगेट करती है और परेशान करती है. गलत तरीके से वसूली और जबरन पैसे छीनने का आरोप पुलिस पर लगा है. इस बीच मंगलवार को भी जब पुलिस ने राह चलते लोगों को वाहन चेकिंग के नाम पर रोका तो ग्रामीणों का गुस्सा टीओपी पर उतर गया.
ग्रामीणों की भीड़ टीओपी पहुंच गयी और अंदर जमकर उत्पात मचाया. कुर्सी टेबल समेत कई कीमती सामाना तोड़-फोड़ दिए और कागजात को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने कहा कि वो पुलिस के रवैये से लंबे समय से परेशान हैं. टीओपी हमारी सुरक्षा के लिए दी गयी लेकिन यहां की पुलिस स्थानीय लोगों को टारगेट बनाती है और राहगीरों को रोक कर जबरन वसूली करती है.
Also Read: बिहार: भागलपुर में ट्रक चालक से वसूली करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद की गयी कार्रवाई
विरोध कर रही एक महिला व युवक ने बताया कि टीओपी की पुलिस ने एक मिस्त्री के जेब में मंगलवार को हाथ डाल दिया और पैसे निकाल लिए. वहीं असामाजिक तत्वों को खुली छूट देने और स्थानीय लोगों को तंग करने का आरोप लगाया. एक कारोबारी ने बताया कि वो रोज देर रात को ही घर लौटता है. ऐसे कई अन्य कारोबारी हैं. लेकिन पुलिस उन्हें टारगेट बनाती है और रोज तंग करती है. अवैध तरीके से उनसे वसूली की जाती है. वहीं टीओपी पुलिस का कहना है कि वाहन चेकिंग करने पर ग्रामीण विरोध में आ गए और इस तरह टीओपी में घुसकर तोड़फोड़ कर दी.