पटना में अतिक्रमण हटाने गये मजिस्ट्रेट पर हमला, लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जान बचाकर भागी टीम

मजिस्ट्रेट की पिटाई की घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित मजिस्ट्रेट का व्यान लेकर अमित कुमार पर कानून कार्रवाई करने में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2022 9:41 PM

पटना. पटनासिटी के खाजेकला थाना अंतर्गत मंगलपुरा के वार्ड नंबर 60 में अतिक्रमण हटाने गये मजिस्ट्रेट पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर मजिस्ट्रेट की जमकर पिटाई कर दी. मजिस्ट्रेट की पिटाई करते लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया और उसे वायरल भी कर दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है खाजेकला थाने के मुगल कुआं के वार्ड नंबर 60 में अतिक्रमण हटाने गये मजिस्ट्रेट की लोग पिटाई कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देशानुशार पटना सिटी के खाजेकलां थाना में स्थित गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल के चार दीवारी के आस पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जहां अवैध रूप से बनायी गयी गैरेज को जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़ कर अतिक्रमण से मुक्त कराने के पहल की गयी.

वहां गैरेज मालिक अमित कुमार ने इसका कड़ा विरोध किया और अतिक्रमण मुक्त कराने आयी टीम और नियुक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को अतिक्रमणकारियों ने पुलिस के सामने ही मजिस्ट्रेट को गंदी गंदी गालियां दी. विवाद ऐसा बढ़ा कि लोग उनका कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए सड़क पर ले आये और उनकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों के बीच घिरे मजिस्ट्रेट अकेले ही लोगों से जूझते रहे. पुलिस मूक दर्शक बनी रही.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत कराया. अतिक्रमणकारियों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम और नगर निगम के टीम को बापस लौटना पड़ा. मजिस्ट्रेट की पिटाई की घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित मजिस्ट्रेट का व्यान लेकर अमित कुमार पर कानून कार्रवाई करने में जुट गयी है.

नगर निगम के अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नुरुल हक शिवानी ने बताया कि टीम के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई की है. इसकी जानकारी एसडीओ और नगर आयुक्त को दी गई है. नगर निगम की जमीन पर बने संप हाउस के पास से अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जेसीबी के साथ गुरुवार दोपहर पहुंचे थे.

वार्ड पार्षद शोभा देवी और उनके प्रतिनिधि बलराम चौधरी ने बताया कि वार्ड संख्या 60 में खिरनी के पेड़ स्थित नगर निगम के भूखंड पर नया जलापूर्ति केंद्र बनना है. अतिक्रमण की वजह से एक साल से योजना बाधित है. अतिक्रमण की शिकायत वरीय अधिकारियों से की गई थी. मजिस्ट्रेट राकेश कुमार टीम लेकर पहुंचे थे, जिनके साथ मारपीट की गई है. एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version