14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया में आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

Bihar Crime News: बेतिया में आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना के बारे में बताया जाता है कि शिकारपुर पुलिस टीम मारपीट के आरोपित वीरेंद्र सहनी समेत अन्य को गिरफ्तार करने नंदपुर गयी थी.

बिहार स्थित बेतिया के नंदपुर में मारपीट के आरोपित को पकड़ने गयी शिकारपुर पुलिस टीम पर हमला हुआ है. एक पखवाड़े के अंदर पुलिस टीम पर हमले की यह दूसरी घटना है. घटना के बारे में बताया जाता है कि शिकारपुर पुलिस टीम शनिवार की रात्रि करीब तीन बजे मारपीट के आरोपित वीरेंद्र सहनी समेत अन्य को गिरफ्तार करने नंदपुर गयी थी. इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गयी थी. इसी बीच आरोपी के परिजनों समेत अन्य ने पुलिस पर शराब पीकर गिरफ्तारी करने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया. हमले में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को चोटें भी लगी.

एक पखवाड़े में दूसरी बार हुई पुलिस टीम पर हमला

छापेमारी करने गयी पुलिस ने थाने को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे अन्य पुलिस अधिकारियों व जवानों ने छापेमारी कर हमले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में नंदपुर निवासी विकास सहनी व देववर्मा सहनी शामिल हैं. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 278 /21 के अभियुक्त वीरेन्द्र सहनी समेत अन्य के घर पर होने की सूचना पर पुलिस छापेमारी को गयी थी. किंतु अभियुक्तों समेत अन्य ने पुलिस टीम पर मनगढ़त आरोप लगाते हुए हमला कर दिया.

कई लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज

पुलिस टीम पर हमले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि कि बीते 15 जुलाई को भी बरवा बरौली गांव में छापेमारी करने गयी शिकारपुर पुलिस टीम पर अभियुक्तों के परिजनों ने हमला कर दिया था. पुलिस को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी थी. हालांकि एक पखवाड़ा बीतने के बावजूद बरवा बरौली से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Also Read: सीवान पुलिस पर शराब तस्करों ने की फायरिंग, उत्पाद विभाग की टीम ने 149 लोगों को किया गिरफ्तार
मारपीट मामले को ले पुलिस को दिया आवेदन

मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के विशौल गांव में विदेश भेजने के नाम पर रुपया ठगने का मामला सामने आया है. वहीं पैसा वापस मांगने पर मारपीट करने को लेकर मो. अब्दुल अजीज ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि विशौल गांव निवासी मो. राजू अपने पड़ोसी अलाउद्दीन समेत कई लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिया. साथ ही धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel