शिवहर. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने अपने पुलिस अधिकारियों से अपराधियों को दौड़ाने की बात कहते है, लेकिन हकीकत ये है कि आये दिन बिहार में कहीं न कहीं अपराधी ही उनकी पुलिस को दौड़ा रही है. हमले कर रही है. ताजा मामला शिवहर का है. यहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हमले में थानेदार समेत 6 से अधिक जवान घायल हो गये हैं. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां उत्तरी वार्ड संख्या 6 की है.
सिविल ड्रेस में पुलिस को देख गुस्साये लोग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुरनहिया थाने की पुलिस को शराब बनाने और उसके भंडारण की जानकारी मिली थी. इस सूचना के बाद पुलिस एक्शन में आयी और देर रात सिविल ड्रेस में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंच गयी. देर रात सिविल ड्रेस में पुलिस को घर में देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस टीम को घेरकर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुरनहिया थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम में शामिल जवानों के साथ जमकर मारपीट की.
एक दर्ज से अधिक हमलावर हिरासत में
इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और गांव की घेराबंदी कर उपद्रवियों पर जमकर लाठियां चटकाई. इस दौरान पुलिस ने एक दर्ज से अधिक हमलावरों को हिरासत में लिया है. उधर, ग्रामीणों की पिटाई से थानेदार समेत अन्य घायल जवानों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है और पुलिस के डर से कई लोग गांव छोड़कर फरार हो गये हैं.
मोतीहारी में 72 घंटे के दौरान दो बार पुलिस पर हमला
बिहार में शराबबंदी को लेकर हो रही कार्रवाई के बीच उत्पाद पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्वी चंपारण जिले में 24 घंटे के भीतर दो बार पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. विशुनपुर के एक व्यक्ति को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब पीने के मामले में पकड़ने पर ग्रामीणों ने सोमवार रात हमला बोल दिया था. लोगों की पिटाई से होमगार्ड जवान की मौत हो गई. इससे पहले पिपरा थाना इलाके के सरियतपुर तुरहा टोली गांव में भी शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया. इसमें चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये थे.
हमले में होमगार्ड जवान की मौत
पिछले दिनों मोतीहारी में शराब पीकर आ रहे विशुनपुर के एक व्यक्ति को उत्पाद टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ा था. इस पर स्थानीय लोग भड़क गये. ग्रामीणों ने उत्पाद पुलिस पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों की पिटाई से होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए घोड़ासहन पीएचसी लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक जवान हृदय नारायण राय जितना थाना इलाके के रेंगनिया का रहने वाला था. उसकी घोड़ासहन उथ्पाद चेक पोस्ट पर ड्यूटी थी.
23 लोगों को हिरासत में लिया गया
वहीं, पिपरा थानांतर्गत सरियतपुर तुरहा टोली गांव में रविवार देर शाम शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था. इसमें एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. घटना के बाद पुलिस नेगांव में छापेमारी कर अभियुक्त को बचानेव पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 23 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं 46 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के दौरान सरीयतपुर बाजार में पुलिस छापेमारी करने गई थी. वहां एक आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें एसआई सूर्यदेव प्रसाद, चौकीदार दिवाकर व दो महिला पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं. घटना के बाद से अधिकतर महिलाएं एवं पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गये थे. थानाध्यक्ष के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस बल पर हमला करने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.