Loading election data...

सुपौल में जमीन का झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस टीम पर हमला, महिला थानाध्यक्ष के साथ मारपीट

इस घटना में लोकहा ओपी की महिला थानाध्यक्ष के साथ भी लोगों के मारपीट करने की खबर है. कहा जा रहा है कि लोगों ने महिला थानेदार के साथ अभद्र व्यवहार किया. हमले में घायल जवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 8:49 PM

सुपौल. जिले के लोकहा के वार्ड छह में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में लौकहा ओपी का जवान घायल हो गया. वहीं, इस घटना में लोकहा ओपी की महिला थानाध्यक्ष के साथ भी लोगों के मारपीट करने की खबर है. कहा जा रहा है कि लोगों ने महिला थानेदार के साथ अभद्र व्यवहार किया. हमले में घायल जवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

खेती करने को लेकर शुरू हुई मारपीट

घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोकहा के वार्ड छह के कृष्ण मोहन चौधरी और कल्पना चौधरी के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर लोकहा ओपी की पुलिस ने दोनों पक्षों पर 107 की करवाई की है. पुलिस ने दोनों को सक्षम न्यायालय जाने को कहा. साथ ही जमीन पर जिनका कब्जा है, उसे खेती करने को कहा, लेकिन दूसरे पक्ष के कल्पना चौधरी ने जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी गांव के ही काली चरण पासवान और मदन पासवान के नाम से कर दिया. इसके बाद इन दोनों शख्स के द्वारा आज सुबह विवादित जमीन पर खेती करने के दौरान कृष्णा मोहन चौधरी के साथ मारपीट शुरू हो गई.

घटना के बाद सभी आरोपी फरार

मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही लोकहा ओपी की पुलिस पहुंची. पुलिस ने काली चरण पासवान को पकड़ लिया, जिसके बाद काली चरण पासवान के पक्ष के लोगों ने पुलिस जवान पर हमला कर दिया. महिला थानाध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस घटना में एक पक्ष का एक युवक भी घायल हो गया. वहीं, इस घटना के आरोपी अभी फरार बताये जा रहे हैं.

मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

ओपी प्रभारी निधि गुप्ता ने बताया कि पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसका मामला डीसीएलआर के यहां चल रहा है, जिसके बाद निर्णय आने तक दोनों पक्ष को अपने अपने हिस्से के जमीन पर रहने की हिदायत दी गई थी. आज एक पक्ष के लोग खेत पर बुआई करने चले गये, जिसका विरोध दूसरा पक्ष कर रहा था. इसकी सूचना पर वहां पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही थी. इस दौरान मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक कर्मी के सिर में चोट आयी है. दो जवान भी जख्मी हैं, जिसका इलाज कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version