अवैध बालू खनन की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी
सारीपुर गांव के समीप सोन नद में ट्रैक्टर मालिक एवं चालकों के द्वारा बालू का अवैध खनन कर लोड कर रहे थे. इसकी सूचना पर संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा अपने पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ मौके पहुंच कर छापेमारी शुरू की.
भोजपुर जिले में अवैध बालू लोड करने की सूचना पर संदेश पुलिस छापेमारी करने के लिए थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव के समीप सोन नद में पहुंची हुई थी. घटना शनिवार की शाम की बतायी जाती है. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा समेत दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. बाद में जिले से पर्याप्त पुलिस बल को बुलाया गया और छापेमारी अभियान शुरू किया गया.
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सारीपुर गांव के समीप सोन नद में ट्रैक्टर मालिक एवं चालकों के द्वारा बालू का अवैध खनन कर लोड कर रहे थे. इसकी सूचना पर संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा अपने पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ मौके पहुंच कर छापेमारी शुरू की. इसकी भनक गांव वालों को लगा. सूत्रों के अनुसार कुछ गांव वालों ने छापेमारी में शामिल थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी के साथ बल पर ईट पत्थर चलाना शरू कर दिया.
इसमें थानाध्यक्ष, सअनि बीरेंद्र कुमार, सिपाही चालक सहित आधा दर्जन पुलिस को ईंट- पत्थर से हल्की चोटें लगीं. वहीं थाने की जीप को भी क्षति पहुंचाया गया है. इसके बाद गांव में कई थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित जिला मुख्यालय अतिरिक्त बल पहुंचकर ऑपरेशन शुरू कर घटना में शामिल बालू कारोबारियों को गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है.
संदेश में पुलिस पर बालू कारोबारियों के द्वारा हमला दूसरा बार हुआ है. बता दे कि दो दिन पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में शराब तस्करों के पकड़ने गयी पुलिस पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया था. इसमें एक होम गार्ड का जवान जख्मी हो गया.