Bihar: पूर्णिया गर्ल्स हाई स्कूल में पिस्तौल दिखाकर छात्रा काे अगवा करने का प्रयास, धमकी देकर भागे बदमाश

Bihar Crime News: पूर्णिया में नौवीं कक्षा की एक छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया गया. बदमाशों ने छात्रा को पिस्तौल दिखाकर उसे अगवा करना चाहा. लेकिन जब छात्रा ने हल्ला करना शुरू किया तो धमकी देकर बदमाश भाग गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2022 12:21 PM

Bihar Crime News: पूर्णिया जिला मुख्यालय से करीब पांच सौ मीटर दूर कचहरी रोड स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर एक छात्रा के अपहरण का प्रयास किया. अगवा करने में असफल होने पर बदमाशों ने जाते-जाते जान से मार डालने की धमकी दी. छात्राओं द्वारा हल्ला करने के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गये.

नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ घटना

घटना की तत्काल सूचना पीड़ित छात्रा द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल समेत अन्य शिक्षकों को दी गई. इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल संतोष कुमारी ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इस संबंध में छात्रा से पूछताछ की गई है. छात्रा ने बताया कि वह बदमाशों को नहीं जानती है, लेकिन दोबारा देखने पर पहचान जायेगी. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई लिखित या मौखिक शिकायत थाने में नहीं की गई है. छात्रा नौवीं कक्षा में पढ़ती है.

हल्ला करने पर भागे बदमाश, धमकी भी दी

पीड़ित छात्रा काफी डरी-सहमी हुई थी. शिक्षकों द्वारा समझाने के बाद उन्हें घर भेजा गया. छात्रा ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने उसे अगवा करने की कोशिश की लेकिन हल्ला करने पर वे लोग भाग निकले. जाते-जाते धमकी भी देकर गया है कि होश में रहो अन्यथा अंजाम काफी बुरा होगा.घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की बतायी जा रही है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार के CM बने रहेंगे नीतीश कुमार, संविधान के अनुरूप ही जाकर बनी नयी सरकार
बाउंड्री वॉल टूटने के कारण असुरक्षा

स्कूल के शिक्षकों और प्रिंसिपल का कहना है कि बाउंड्री वॉल टूटा रहने के कारण यहां लगातार छोटी-छोटी घटनाएं आए दिन होती रहती है. इस मामले में दर्जनों बार जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और स्थानीय के हाट थाना में भी लिखित आवेदन दिया गया है. बावजूद इसके मनचलों की टोली अक्सर स्कूल के आसपास मंडरता रहता है.

स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

गौरतलब है कि बीते एक दशक से गर्ल्स हाई स्कूल के दक्षिणी भाग का बाउड्रीवाल पूर्ण रूप से गिरा हुआ है.टूटे बाउंड्री वॉल के बगल से महिला कॉलेज की ओर जाने की सड़क है.दीवार टूटा रहने से स्कूल परिसर में बेधड़क असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.

एसपी बोले

इस मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और गर्ल्स स्कूल के आसपास ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा ताकि मनचलों पर कार्रवाई हो.

आमिर जावेद, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version