आरा : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास करने और उसके गुप्तांग में बांसुरी डालने की घटना सामने आयी है. घटना के संबंध में पीड़ित के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित दो युवकों में से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गये एक युवक को दो युवकों ने पकड़ लिया और अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास किया. युवक द्वारा विरोध करने पर आरोपितों ने युवक के गुप्तांग में बांस की बांसुरी डाल दी. इसके बाद आरोपित मौके से भाग निकले. घटना के बाद युवक किसी तरह घर पहुंचा.
पीड़ित युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने पीड़ित को पटना रेफर कर दिया. पीड़ित को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बांसुरी को निकाल दिया है.
घटना के संबंध में पीड़ित युवक के पिता ने नवनीत दूबे और मंटू दूबे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित नवनीत दूबे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने कहा है कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
प्रभात सलाह
होली का त्योहार खुशी, उल्लास और भाईचारे का है. होली के हुड़दंग को हंसी-खुशी तक ही रहने दें. ऐसी कोई बात, अपराध या जबरदस्ती ना करें, जिससे दूसरे की खुशी धूमिल हो या उत्साह में खलल पड़े. ऐसी घटनाएं गाहे-ब-गाहे सामने आ जाती हैं, जिससे त्योहारों का उत्साह खत्म हो जाता है. ऐसी घटनाएं भाईचारे को खत्म कर द्वेष उत्पन्न करती हैं. आप ऐसी घटनाओं से दूरी बना कर रखें.