विप चुनाव में विपक्षी एकता बनाने की कोशिश, माले का समर्थन, औवेशी अपनी राह, कांग्रेस-राजद में गतिरोध कायम
कांग्रेस को उम्मीद है कि आलाकामन के स्तर पर राजद सुप्रीमो की बातचीत में कोई रास्ता निकल आयेगा. कांग्रेस कम -से- कम सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने की तैयारी में है.
पटना. महागठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर गतिरोध जारी है. जहां राजद एक सीट छोड़ बाकी की सभी 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार देने का मन बना चुका है. वहीं, कांग्रेस को उम्मीद है कि आलाकामन के स्तर पर राजद सुप्रीमो की बातचीत में कोई रास्ता निकल आयेगा. कांग्रेस कम -से- कम सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने की तैयारी में है.
माले का समर्थन
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य में निकाय कोटे से विधान परिषद की 24 सीटों पर हो रहे चुनाव में एनडीए के खिलाफ महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया है. इस चुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े नहीं कर रही है, लेकिन विधायक कोटे से विधान परिषद व राज्यसभा की कुछेक सीटों पर होने वाले आगामी चुनाव में वह भाग लेगी.
खरीद – बिक्री का मामला गंभीर
उन्होंने कहा कि अभी हाल में चुनाव जीत कर आए पंचायत प्रतिनिधि इस निकाय कोटे के चुनाव के वोटर होंगे, लेकिन हमने इस बार के पंचायत चुनाव में संस्थाबद्ध भ्रष्टाचार, बड़े पैमाने पर सीटों की खरीद – बिक्री और पूरे चुनाव को अराजनीतिकरण बना देने का खेल देखा. यह बहुत ही गंभीर मसला है.
एआइमआइएम लड़ेगा 24 सीटों पर चुनाव
इधर एआइएमआइएम ने कहा है कि वह अगले महीने होने वाले विधान परिषद की 24 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतारेगा. प्रदेश अध्यक्ष अख्तारूल इमाम ने कहा कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. साथ ही बोचहा विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में भी उनके उम्मीदवार होंगे.