BPSC 68वीं पीटी के परीक्षार्थी ध्यान दें! बदल गया है आपका एग्जाम सेंटर, जानें नई जानकारी
BPSC: बीपीएससी की 68वीं पीटी की परीक्षा 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बिहार के 38 जिलों में बनाए गए एग्जाम सेंटर पर होगी.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) का एग्जाम सेंटर बदल दिया है. जिन उम्मीदवारों ने BPSC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, उनके लिए यह जरुरी खबर है. BPSC ने बेगूसराय जिले में एक परीक्षा केंद्र को रद्द कर दो अलग नये एग्जाम सेंटर बनाया है. इस संबंध में BPSC ने विज्ञापन जारी कर सूचित किया है. बीपीएससी की 68वीं पीटी की परीक्षा 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बिहार के 38 जिलों में बनाए गए एग्जाम सेंटर पर होगी. इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों का ऑनलाइन प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जा चुका है.
बेगूसराय में बदल दिये गये एग्जाम सेंटर
किसी कारणों से बेगूसराय जिले के एक परीक्षा केंद्र को परिवर्तित किया गया है. बेगूसराय जिले के विकास विद्यालय शिक्षक नगर डूमरी केंद्र पर आयोजित होने वाली परीक्षा अब नहीं होगी. इस परीक्षा केंद्र के अभ्यार्थियों के लिए दो अलग एग्जाम सेंटर बनाए गये है. ये सभी परीक्षार्थी अब (314A) RSAS हाई स्कूल बलिया और (314B) RKGDR +2 हाई स्कूल बारी बलिया केंद्र पर एग्जाम देंगे. BPSC ने विज्ञापन जारी कर परीक्षा केंद्र से सम्बंधित जानकारी परीक्षार्थियों को दी है.
पूर्व में जारी की गयी प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे
BPSC ने परीक्षार्थियों से कहा है कि वे अपने परिवर्तित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित होंगे. जानकारी के अनुसार, बदले गए एग्जाम सेंटर पर पूर्व में जारी की गयी प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे. इसके लिए BPSC द्वारा नये प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जाएंगे. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों का एंट्रेंस सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले 11 बजे तक दिया जाएगा. परीक्षा 12 बजे से दोपहर 2 बजे कर चलेगी.
Also Read: Budget 2023: डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी केंद्र सरकार, वित्त मंत्री ने किया ऐलान, बिहार के बच्चों को भी मिलेगा लाभ
ऐसे अपलोड करें एडमिट कार्ड
-
आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
-
उसके बाद होम पेज पर दिए गए BPSC 68th Prelims 2023 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
-
अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
-
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.