17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब इन स्टेशनों पर भी होगा साबरमती एक्सप्रेस का ठहराव, जानें क्या हुआ है बदलाव

दरभंगा से खुलने वाली गाड़ियों का जबलपुर और भोपाल मंडल के इन स्टेशन पर अब ठहराव होगा. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने अपने क्षेत्राधिकार से खुलने वाली 03 जोड़ी ट्रेनों का जबलपुर और भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए ठहराव कराने का निर्णय लिया है.

दरभंगा. उत्तर बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना है. दरभंगा से खुलने वाली गाड़ियों का जबलपुर और भोपाल मंडल के इन स्टेशन पर अब ठहराव होगा. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने अपने क्षेत्राधिकार से खुलने वाली 03 जोड़ी ट्रेनों का जबलपुर और भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए ठहराव कराने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद से दरभंगा के यात्रियों को जबलपुर और भोपाल जाने में आसानी होगी.

प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए होगा ठहराव

जबलपुर और भोपाल मंडल के अधिकारियों की माने तो रेल प्रशासन ने लोगों की मांग पर यह ठहराव निर्धारित किया है. रेल प्रशासन ने इसे प्रायोगिक तौर पर अभी शुरू किया है. जिन ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए ठहराव कराने का निर्णय लिया गया है, उसमें अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस शामिल है.

शाजापुर स्टेशन पर होगा ठहराव

जबलपुर और भोपाल मंडल के नये दिशा-निर्देश के तहत अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों के ठहराव की समय सारणी जारी कर दी गयी है. 11 मार्च 2023 से 07 सितंबर 2023 तक गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस भोपाल मंडल के शाजापुर स्टेशन पर 08.35 बजे पहुंचकर 08.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार सारंगपुर स्टेशन पर 08.58 बजे पहुंचेगी और 09.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें