दरभंगा. उत्तर बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना है. दरभंगा से खुलने वाली गाड़ियों का जबलपुर और भोपाल मंडल के इन स्टेशन पर अब ठहराव होगा. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने अपने क्षेत्राधिकार से खुलने वाली 03 जोड़ी ट्रेनों का जबलपुर और भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए ठहराव कराने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद से दरभंगा के यात्रियों को जबलपुर और भोपाल जाने में आसानी होगी.
जबलपुर और भोपाल मंडल के अधिकारियों की माने तो रेल प्रशासन ने लोगों की मांग पर यह ठहराव निर्धारित किया है. रेल प्रशासन ने इसे प्रायोगिक तौर पर अभी शुरू किया है. जिन ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए ठहराव कराने का निर्णय लिया गया है, उसमें अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस शामिल है.
जबलपुर और भोपाल मंडल के नये दिशा-निर्देश के तहत अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों के ठहराव की समय सारणी जारी कर दी गयी है. 11 मार्च 2023 से 07 सितंबर 2023 तक गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस भोपाल मंडल के शाजापुर स्टेशन पर 08.35 बजे पहुंचकर 08.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार सारंगपुर स्टेशन पर 08.58 बजे पहुंचेगी और 09.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.