25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग

पटना में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम और चारों ओर उत्साह व उमंग का माहौल है. शुक्रवार से शहर में नवरात्र उत्सव का उत्साह बढ़ गया है. शहर के बांग्ला पूजा पंडालों में षष्ठी को मां का पट आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. वहीं, कई पूजा पंडालों के पास पारंपरिक मेले का भी आयोजन किया गया है.

Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 14

पटना के लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा में विशुद्ध सिद्धांत विधि से पूजा-अर्चना होती है. मां दुर्गा की पूजा, चंडी पाठ और तंत्रधारक पद्धति, षष्ठी को कलश स्थापना होती है. यहां षष्ठी को एक छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूजा आरंभ होने की विधिवत घोषणा की गई और मां का पट खोला गया.

Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 15

आनंदपुरी इलाके में श्री विजय वाहिनी दुर्गा पूजा समिति ने अपने 41वें वर्ष पर 20 हजार नए कपड़ों की मदद से सजावट की है. पूजा के बाद ये कपड़े गरीब बच्चों के बीच वितरित की जाएगी.

Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 16

किलकारी में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चे डांडिया के साथ कई गानों की धुन पर झूमते दिखे. यहां झिझिया नृत्य की भी प्रस्तुति दी गयी. इसके बाद डांडिया खेला गया. इस बीच तीन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें बेस्ट डांडिया, बेस्ट ड्रेस और बेस्ट डांस गर्ल्स और बॉयज कैटेगरी में की गयी. आखिर में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया.

Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 17

शहर के हनुमान नगर में मां दुर्गा का 70 फिट ऊंचा भव्य पंडाल बनाया गया है. यहां भगवान शंकर को ड्रैगन पर खड़ा दिखाया गया है.

Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 18
Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 19

शेखपूरा दुर्गा आश्रम गली में दुर्गा पूजा के लिए बनाया गया भव्य पंडाल

Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 20

जगदेव पथ स्थित सभी पूजा समितियां ने विशेष लाइट के माध्यम से समूचे सड़क को सजाया है. इस पथ में राजा बाजार पूजा समिति, खाजपुरा पूजा समिति, शेखपुरा पूजा समिति सहित अन्य पूजा समिति मौजूद है. हर पंडाल के पास से करीब 500 मीटर के क्षेत्र को सजाया जा रहा है. साज-सज्जा में चीनी लाइट की लड़ी, एलइडी लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 21

इसके साथ ही बोरिंग रोड चौराहे के सभी तरफ लाइट से सजावट की गई है. एलइडी लाइट से पंडाल की शोभा को बढ़ाया जा रहा है, तो चीनी लाइट की लड़ियों से सड़क को आकर्षक बनाया जा रहा है.

Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 22
Also Read: बिहार के इस मंदिर में दी जाती है रक्तविहीन बलि, तीन बार बदलता है शिवलिंग का रंग, विदेशों से देखने आते हैं भक्त
Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 23
Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 24

राजा बाजार में इस बार 25 से भी ज्यादा झूला लगा रखे हैं. यहां ज्यादातर बच्चों के पसंद के आधुनिक झूले लगे हैं. पहले से अब मेला का रूप बदल गया है. फ्लाइओवर नहीं बनने के पहले बड़े झूले भी लगते थे. लेकिन, अब स्कॉर्पियो, मिक्की माउस, नौका, चांद-तारा, आदि झूले लगे हैं. यहां 20 रुपये से इसका आनंद से सकते हैं. शेखपुरा से जगदेव पथ तक झूले लगे हैं.

Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 25
Also Read: PHOTOS: पटना में प्यारा सजा है मां दुर्गा का दरबार, कहीं विक्टोरिया पैलेस, तो कहीं प्रेम मंदिर जैसा नजारा
Undefined
Durga puja 2023: तस्वीरों में देखें पटना की दुर्गा पूजा का आकर्षक नजारा, भव्य पंडाल और लाइटिंग 26

पहलवान घाट पर मां की भव्य प्रतिमा के साथ ही करीब एक किमी क्षेत्र को फूल और चीनी लाइट की लड़ियों से सजाया गया है. इसमें करीब दो लाख का खर्च अनुमानित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें