बगहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंपारण को एक और उपहार दिया है. चंपारण को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए नीतीश कुमार की सरकार लगतार काम कर रही है. प्रकृति की गोद में बसे वाल्मीकिनगर तक पर्यटकों को न सिर्फ ले जाने बल्कि सरकार उनके वहां ठहरने की भी विश्वस्तरीय व्यवस्था करने जा रही है. अमूमन दक्षिण बिहार आनेवाले पर्यटक चंपारण जैसी जगहों पर इसलिए नहीं जा पाते हैं कि वहां ठहरने की सही व्यवस्था नहीं है और सुबह जाकर शाम में पटना लौट आना काफी थकान भरा सफर हो जाता है. ऐसे में चंपारण में ठहरने की एक बेहतर व्यवस्था की कमी सबको महसूस हो रही थी.
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने फैसला किया है कि बाल्मीकिनगर के 25 एकड़ भू-भाग में आधुनिक एवं उच्च कोटि का वाल्मीकि सभागार और गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा. वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस का निर्माण शुरू कराने के लिए सचिव, भवन निर्माण विभाग की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक भी हुई है.
वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस निर्माण में बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु समुचित प्रबंध, फायर सेफ्टी आदि की बेहतर व्यवस्था के साथ प्राकृतिक रौशनी, वायु की ज्यादा से ज्यादा उपलब्धता रहेगी. वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस का निर्माण हो जाने से पश्चिम चम्पारण जिले में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो पाएगा. इसके निर्माण हो जाने से यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
प्रस्तावित वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस में ग्राउंड फ्लोर पर 500 सीटर ऑडिटोरियम, बैक स्टेज, ग्रीन रूम, वीआईपी लांज, लॉबी, ऑफिस, डाईनिंग हॉल, किचेन, स्टोर, पब्लिक टॉयलेट्स, मल्टीपरपरस हॉल विथ मोभेवल पार्टिसन्स सहित एक्टिविटी रूम का निर्माण कराया जाना है. इसी तरह से फस्ट फ्लोर पर एक्टिविटी रूम, मल्टी परपस हॉल, मीटिंग रूम, लॉबी, पेन्ट्री, पब्लिक टॉयलेट्स का निर्माण कराया जाना है.
इसके साथ ही एक गेस्ट हाउस में 21 रूम सहित 03 सुईट्स का निर्माण तथा अन्य 03 गेस्ट हाउस में 27 रूम का निर्माण कराया जाना है. वेटिंग लांज, रिसेप्शन, बैक ऑफिस, लिविंग रूम, किचेन एंड डाईनिंग आदि की व्यवस्था की जानी है. गेस्ट रूम में डबल बेड विथ साइड टेबल एंड बैकबोर्ड, टीवी यूनिट, स्टडी टेबल विथ चेयर, 02 सोफा विथ सेन्टर टेबल, स्टोरेज यूनिट एंड लगेज रैक, सोफा सेट विथ सेन्टर टेबल, डाईनिंग टेबल विथ 04 चेयर, लगेज रैक का निर्माण कराया जाना है. इस जगह पर 2 डोरमेट्री का भी निर्माण कराया जाना है, जिसमें 12 बेड के दो डोरमेट्री और 08 बेड के दो डोरमेट्री शामिल हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE