मांग में पहले भरा सिंदूर, फिर लगा ली फांसी, बांका में चाची-भतीजा की अनोखी प्रेम कहानी

बिहार के बांका जिला के सुईया थाना क्षेत्र की धनुवसार पंचायत से दोहरी आत्महत्या का एक मामला सामने आ रहा है. सुईया थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 1:44 AM
an image

बिहार के बांका जिला के सुईया थाना क्षेत्र की धनुवसार पंचायत से प्यार में आत्महत्या का एक मामला सामने आ रहा है. जहां एक गांव में शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका और प्रेमी का आपसी संबंध चाची और भतीजा का था. बताया जा रहा है कि प्रेमिका चाची व प्रेमी भतीजा ने गांव से कुछ दूर एक कटहल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी के फंदे पर झूलने से पहले प्रेमी भतीजा ने अपनी प्रेमिका चाची की मांग में सिंदूर भी भरा.

दोनों करना चाहते थे शादी 

प्रेमिका (26 वर्ष) दो बच्चों की मां है. बेटे का उम्र छह साल और बेटी तीन साल की है. उसका पति गुजरात में रहकर मजदूरी करता है. मृतका के भैंसुर के पुत्र सह प्रेमी (24 वर्ष) की शादी जमुई के एक गांव में तय हुई थी. शनिवार को उसका तिलक होना था. दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों आपस में शादी भी करना चाह रहे थे, लेकिन परिवार के सदस्य इस निर्णय के खिलाफ थे. तीन दिन पहले दोनों घर से फरार भी हुए थे. इसकी मौखिक सूचना थाना को दी गयी थी. उधर प्रेमी की शादी तय हो जाने पर दोनों को यह लगने लगा कि इस जन्म में दोनों आपस में जिंदगी जी नहीं सकेंगे, तो दोनों ने एक साथ मरने का निर्णय ले लिया.

Also Read: बिहार के छात्रों को किताबों के लिए अब बैंक अकाउंट में नहीं मिलेंगे पैसे, सीधे दी जाएंगी पुस्तकें
पहले भरा सिंदूर, फिर लगाई फांसी 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका गांव से कुछ ही दूरी पर नदी किनारे स्थित कटहल के पेड़ के पास पहुंचे. कटहल के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी का फंदा बनाया. फांसी का फंदा बनाने के पश्चात प्रेमी ने अपनी प्रेमिका चाची की मांग में सिंदूर भरा, फिर दोनों फांसी पर झूल गये. मृतक के पॉकेट से सिंदूर की पुड़िया भी बरामद हुई है. मृतका के छह वर्षीय पुत्र व तीन वर्षीया पुत्री सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Exit mobile version