11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Love Marriage: 44 साल की चाची को हुआ 14 साल के भतीजे से प्यार, चाचा की मर्जी से हुई दोनों की शादी

पूर्णिया में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां 44 साल की चाची ने 14 साल भतीजे को दिल दे बैठी. इतना ही नहीं दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गये थे. इस राज का पता मामला 12 सितंबर को तब चला जब चाचा ने अपनी पत्नी को भतीजे के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया.

पटना. पूर्णिया में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां 44 साल की चाची ने 14 साल भतीजे को दिल दे बैठी. इतना ही नहीं दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गये थे. इस राज का पता मामला 12 सितंबर को तब चला जब चाचा ने अपनी पत्नी को भतीजे के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. इसके बाद महिला के पति ने ग्रामीणों से विचार-विमर्श कर यह फैसला लिया कि दोनों की शादी करा दी जाये. ग्रामीणों की मौजूदगी में भतीजे के साथ चाची की शादी करा दी गयी है. रिश्तों को शर्मसार करने का यह मामला पूर्णिया जिले के वनमनखी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. महिला के तीन बच्चे भी हैं.

पंजाब में काम करता है महिला का पति

ग्रामीणों के अनुसार महिला का पति पंजाब में काम करता है. बताया जा रहा है की दोनों के अवैध संबंध की जानकारी पूरे गांव के लोगों को थी. नाबालिग का परिवार भी इस बात को जनता था. फिर ग्रामीणों ने महिला के पति को फोन पर इसकी सूचना दी. पत्नी और भतीजे के बीच अवैध संबंध की जानकारी गांव वालों से मिलने के बाद पति चुपके से गांव आ गया. फिर पत्नी और 14 साल के भतीजे को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. फिर ग्रामीणों से राय विचार के बाद दोनों की शादी करायी गयी है. यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

नाबालिग का परिवार कुछ नहीं कर पाया

पति ने जब अपनी पत्नी और भतीजे को कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, तो घर में हंगामा मच गया. ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. गांव वालों से राय ली गयी और तय हुआ कि दोनों की शादी कर दी जाये. फिर उसी घर में दोनों की शादी करायी गयी. इस दौरान कोई विरोध न हो, इसके लिए ग्रामीण लाठी और डंडा के साथ लैस थे. ग्रामीणों के डर से महिला और नाबालिग ने शादी कर ली. इस दौरान नाबालिग का परिवार भी मौके पर मौजूद रहा, लेकिन ग्रामीणों के डर से कोई शादी का विरोध नहीं कर पाया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मामला उजागर होने के बाद पुलिस हरकत में आयी है. महिला के पति समेत अन्य ग्रामीणों पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि चाची और भतीजे को चाचा ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. इसके बाद जबरन दोनों की शादी करा दी गयी है. इस दौरान कई ग्रामीण भी मौजूद रहे. नाबालिग ने अपनी चाची के मांग में सिंदूर भी डाला. शादी करने के बाद महिला ने नाबालिग पति के पैर भी छुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें