Aurangabad: अनियंत्रित हाइवा ने ओवरटेक के दौरान बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा, पत्नी की मौत, पति चोटिल
Aurangabad Accident: एनएच 139 पर औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित हाइवा ने ओवर टेक करने के दौरान बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया.इस घटना में घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
Aurangabad Accident: एनएच 139 पर औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित हाइवा ने ओवर टेक करने के दौरान बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया.इस घटना में घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वैसे पति को हल्की चोट आई है.
मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के करमा रोड स्थित वार्ड नं 7 के रामराजनगर मुहल्ला निवासी रामप्रवेश साहू की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी के रूप में हुई है. घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है.
मृतका का पति रामप्रवेश साहू ने बताया कि दोनों पति-पत्नी अपने घर से बाइक पर सवार होकर अंबा स्थित सतबहिनी मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तभी हरिहरगंज की तरफ से औरंगाबाद जा रही एक अनियंत्रित हाइवा ओवरटेक करने के दौरान दोनों को रौंदती हुई निकल गयी.
ये भी पढ़ें: खुद को अधिकारी बताकर लूट की घटना को देते थे अंजाम, पुलिस ने होटल से चार अपराधी को दबोचा
दुर्घटना से महिला का सिर धड़ से हुआ अलग
दुर्घटना इतनी भयावह थी कि महिला के परख्च्चे उड़ गए. महिला का सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं महिला का पति रामप्रवेश साहू चोटिल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय लोग हंगामा करने लगे.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: किशनगंज सीमा इलाके में BSF के जवानों ने बांग्लादेशी तस्कर को मार गिराया, बाड़ तोड़ने की कर रहे थे कोशिश
घंटो तक लगा रहा जाम
घटना के कुछ हीं देर बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. परिजन शव देख चीत्कार उठें. स्थानीय लोग व परिजन मुआवजे व सड़क पर डिवाइडर की मांग को लेकर अड़े रहे. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई. काफी देर तक समझाने बुझाने का दौर चला. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
अंततः मुफस्सिल थाना की पुलिस किसी तरह परिजनों व आक्रोशितों को समझा बुझाकर शव को सदर अस्पताल भेजवाया और भीड़ को नियंत्रित किया. इसके बाद बाधित आवागमन को शुरू कराया गया. परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत मुफस्सिल थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जैसे हीं शव घर पहुंचा, शव को देखकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही मुहल्ले में मातम पसर गया है.