25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद: दूसरे लड़के से बात करने से मना करता था आरोपी, लड़की ने नहीं मानी बात तो मार दी गोली…

किशोरी की हत्या बात नहीं मानने पर मुख्य आरोपित ने गोली मार कर की थी. पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित ओबरा थाना क्षेत्र के कारा निवासी वीरेंद्र कुमार और उसके भाई सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के कुरमाईन बिगहा गांव में 16 वर्षीय किशोरी की हत्या के घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. किशोरी की हत्या बात नहीं मानने पर मुख्य आरोपित ने गोली मार कर की थी. पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित ओबरा थाना क्षेत्र के कारा निवासी वीरेंद्र कुमार और उसके भाई सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि कांड अनुसंधान के लिए भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपित ओबरा थाना क्षेत्र के कारा निवासी वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वीरेंद्र कुमार ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसका मृतका के साथ पहले से ही जान पहचान था. उसके द्वारा मृतका को दूसरे किसी लड़के से बात करने से मना किया जाता था. परंतु, मृतका नहीं मानती थी, जिसके कारण घटना की रात मृतका को कुरमाईन बिगहा खेत में बुलाया और थोड़ी देर बात करने के बाद गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.

आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की

वहीं, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि छह जून की सुबह 16 वर्षीय किशोरी का शव कुरमाइन बिगहा के खेत-बधार से बरामद किया गया था. इस संबंध में किशोरी के पिता द्वारा अज्ञात के विरुद्ध ओबरा थाना में कांड संख्या 246/23 दर्ज कराया गया था. अनुसंधान के क्रम में मृतका के घर से कई मोबाइल नंबर मिले. इसका सीडीआर प्राप्त कर जांच-पड़ताल की गयी. जिसमें पाया गया कि घटना की रात पांच-छह जून को करीब एक बजे रात में किशोरी से वीरेंद्र कुमार ने बात किया था. शक के आधार पर वीरेंद्र कुमार से पूछताछ की गयी, तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

Also Read: गया मौसम अपडेट: अगले पांच दिनों तक लू चलने का है पूर्वानुमान, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन…
निशानदेही पर अवैध हथियार व गोली बरामद

उसकी निशानदेही पर अवैध हथियार व गोली उसके भाई सुरेंद्र कुमार के पास से जब्त किया गया है. दो कट्टा, एक थरनेट बंदूक, एक देसी बंदूक, 12 बोर का 25 गोली,.315 बोर का नौ गोली, .315 बोर का 20 पीस खोखा, एक पीस 12 बोर का खोखा और दो मोबाइल बरामद किया गया है. इस संबंध में अवैध हथियार रखने के आरोप में एक अलग से प्राथमिकी संख्या 256/23 ओबरा थाने में दर्ज की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि आगे भी अनुसंधान किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपितों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. मौके पर ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें