14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब भाजपा सांसद ने भूलवश नीतीश कुमार को बता दिया प्रधानमंत्री, जिलाध्यक्ष ने टोका तो किया सुधार

रांची से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हो चुका है. मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. वहीं गया जंक्शन पर भाजपा नेताओं ने ट्रेन का स्वागत किया. इस दौरान भाजपा सांसद की जुबान फिसल गयी और नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बता गए.

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस दौरान जब रांची से उद्घाटन के बाद मंगलवार की शाम चार बज कर 15 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म छह पर पहुंची तो ट्रेन का स्वागत किया गया. स्वागत के लिए भाजपा के औरंगाबाद से सांसद सुशील सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में सांसद की जुबान फिसल गयी और उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बता दिया. सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हुआ है.

नरेंद्र मोदी की जगह नीतीश कुमार का लिया नाम

भाजपा सांसद सुशील सिंह ने गलती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह प्रधानमंत्री नीतीश कुमार कह दिया. जिसके बाद उनके बगल में खड़े भाजपा के जिलाध्यक्ष ने फौरन उन्हें टोका और नरेंद्र मोदी कहने को कहा. जिसके बाद सांसद को इस चूक का एहसास हुआ और उन्होंने गलती को सुधारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा.बता दें कि नीतीश कुमार की जदयू और भाजपा की राह अब अलग हो चुकी है और पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता की गद्दी से दूर करने के लिए नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दल एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं.

पटना के लिए रवाना की गयी ट्रेन

बताते चलें कि वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने गया के सांसद विजय मांझी, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह और नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचे थे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शाम 4 बजकर 25 मिनट पर पटना के लिए रवाना किया गया.

Also Read: बिहार: राघोपुर में गंगा नदी में बह गया पीपा पुल, बड़ी आबादी का सड़क मार्ग के जरिए हाजीपुर से संपर्क भंग
औरंगाबाद सांसद ने दी बधाई

इस दौरान औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने बिहार व गयावासियों की ओर से प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी. कहा कि गया जंक्शन को आनेवाले समय में एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. यह विश्व का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन होगा.

28 जून से ट्रेन सेवा शुरू

गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन रांची से पटना के बीच चलायी जायेगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. 28 जून से ट्रेन अपने निर्धारित शेड्यूल से पटना से गया और गया से रांची के बीच चलने लगी है

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें