रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस दौरान जब रांची से उद्घाटन के बाद मंगलवार की शाम चार बज कर 15 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म छह पर पहुंची तो ट्रेन का स्वागत किया गया. स्वागत के लिए भाजपा के औरंगाबाद से सांसद सुशील सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में सांसद की जुबान फिसल गयी और उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बता दिया. सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हुआ है.
भाजपा सांसद सुशील सिंह ने गलती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह प्रधानमंत्री नीतीश कुमार कह दिया. जिसके बाद उनके बगल में खड़े भाजपा के जिलाध्यक्ष ने फौरन उन्हें टोका और नरेंद्र मोदी कहने को कहा. जिसके बाद सांसद को इस चूक का एहसास हुआ और उन्होंने गलती को सुधारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा.बता दें कि नीतीश कुमार की जदयू और भाजपा की राह अब अलग हो चुकी है और पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता की गद्दी से दूर करने के लिए नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दल एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं.
बताते चलें कि वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने गया के सांसद विजय मांझी, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह और नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचे थे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शाम 4 बजकर 25 मिनट पर पटना के लिए रवाना किया गया.
Also Read: बिहार: राघोपुर में गंगा नदी में बह गया पीपा पुल, बड़ी आबादी का सड़क मार्ग के जरिए हाजीपुर से संपर्क भंग
इस दौरान औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने बिहार व गयावासियों की ओर से प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी. कहा कि गया जंक्शन को आनेवाले समय में एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. यह विश्व का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन होगा.
गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन रांची से पटना के बीच चलायी जायेगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. 28 जून से ट्रेन अपने निर्धारित शेड्यूल से पटना से गया और गया से रांची के बीच चलने लगी है
Published By: Thakur Shaktilochan