21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad Crime : तालाब में शव मिलने से हड़कंप, कुछ दिन पहले से था लापता, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद में एक शव मिला है. हसपुरा थाना क्षेत्र के एक तालाब से 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. वे कुछ दिन पहले से लापता था. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

औरंगाबाद. जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. लापता व्यक्ति का मछली के तालाब में शव मिला है. शव मिलने से इसे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

शव मिलने से इलाके में हड़कंप

मामला जिल के हसपुरा थाना क्षेत्र के फतेगंज का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फतेगंज से लापता 50 वर्षीय व्यक्ति का शव सोमवार की शाम कनाप में मछली के तालाब से बरामद किया गया है. दाउदनगर पुलिस ने मृतक के शव को सोमवार की देर रात अपने कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. मृतक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के फतेगंज निवासी 50 वर्षीय सरयू सिंह के रूप में की गई है.

जांच में जुटी पुलिस

दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर गिरींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. बताया जाता है कि वे एक से दो दिन पहले से लापता थे और सोमवार को कनाप के कंचन नगर के घाटीपाड़ी मौजा में मत्स्य पालन के लिए खोदे गए गढ्ढा नुमा तालाब में उनका शव बरामद किया गया. वहीं, इस संबंध में मृतक के पुत्र सुभाष कुमार द्वारा एक लिखित आवेदन दाउदनगर थाना में दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल

मृतक कुछ दिन पहले से लापता था. अब उनका शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा. वहीं, मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें