19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: औरंगाबाद में आपसी विवाद में दो पक्षोंं के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, हिंसक झड़प में दस लोग घायल

बिहार के औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में शनिवार की शाम आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से करीब दस लोग जख्मी हो गए.

बिहार के औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में शनिवार की शाम आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से करीब दस लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में प्रथम पक्ष से 48 वर्षीय रामस्नेही यादव, 28 वर्षीय गुड्डू यादव, 17 वर्षीय अरविंद कुमार, 35 वर्षीय राकेश यादव, 32 वर्षीय आशा देवी व 45 वर्षीय शीला देवी शामिल हैं. जबकि, दूसरे पक्ष से 36 वर्षीय रामजी यादव, 67 वर्षीय कृष्णा यादव, 22 वर्षीय पवन यादव, 65 वर्षीय कुंती देवी एवं 36 वर्षीय निर्मला देवी शामिल है.

जानकारी के अनुसार आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच हिंसक मारपीट की घटना हुई. प्रथम पक्ष से जख्मी अरविंद कुमार ने बताया कि रामप्रवेश यादव, रामस्नेही यादव, दिनेश यादव तीन पाटीदार है. घर के किसी विवाद को लेकर उनके बीच बहस हुई. बात इतनी बढ़ गयी कि लोगों ने लाठी डंडे व खंती से हमला कर दिया जिससे सभी लोग जख्मी हो गए. जबकि, दूसरे पक्ष से जख्मी रामजी यादव ने बताया कि 2019 में उन्होंने पैसे लिए थे. इसी मामले से जुड़ा विवाद था. जिसे लेकर बहसबाजी शुरू हुई. धीरे-धीरे-धीरे मामले ने तूल पकड़ लिया. तभी पूरा परिवार लाठी-डंडे व सावल से लैस होकर पहुंचा और हमला कर दिया जिसमें सभी लोग जख्मी हो गए.

Also Read: ‍विपक्षी एकता की बैठक के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, नाराज नहीं हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों के माध्यम से किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया गया और आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल इस घटना की सूचना रफीगंज पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच और लोगों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें