औरंगाबाद: मां के साथ सो रही युवती का शव सुबह घर से एक किलोमीटर दूर मिला, जानें क्या है मामला…
Crime News: बिहार के औरंगाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है. 16 वर्षीय युवती की हत्या कर उसके शव को गांव से दूर बधार में फेंक दिया. मृत युवती की पहचान नंदलाल राम की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है.
औरंगाबाद:ओबरा थाना क्षेत्र के कुरमाइन बिगहा गांव में एक 16 वर्षीय युवती की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना कुरमाइन गांव से एक किलोमीटर पश्चिम बधार की है. वैसे घटना सोमवार की रात की बतायी जाती है. मृत किशोरी की पहचान नंदलाल राम की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार दिन पूर्व मृतका के पिता ने आंख का ऑपरेशन कराया था, जिसके बाद वे सदीपुर गांव स्थित अपनी बेटी के घर चले गये थे. सोमवार की रात खाना खाकर प्रियंका अपनी मां के साथ सोई हुई थी. जब रात एक बजे उसकी मां की आंख खुली, तो देखा कि बगल से प्रियंका गायब है. इसके बाद सूचना परिजनों को दी. रात में परिजनों ने अपने माध्यम से खोजबीन की लेकिन, प्रियंका का कही भी पता नहीं चल सका.
गांव से एक किलोमीटर दूर पड़ा था शव
इस बीच मंगलवार की सुबह जब चरवाहा पशु चराने के लिए बधार में निकले, तो देखा कि गांव से एक किलोमीटर पश्चिम एक किशोरी का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद चरवाहों ने शोर मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण व परिजन पहुंचे और इसकी सूचना ओबरा थाना पुलिस को दी. सूचना पर ओबरा थाना की पुलिस पहुंची और परिजनों के साथ ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने पहुंची मृतका के चाचा रामपुकार राम ने बताया कि उनकी भतीजी की हत्या कैसे हुए इसकी जानकारी नहीं है. वैसे उसकी हत्या गोली मारकर की गयी है. अपराधियों ने एक गोली सीने में और एक गोली पेट में मारी है.
Also Read: BSEB: इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, न्यूनतम 10 व अधिकतम 20 संस्थान के चयन की है सुविधा
हत्या का कारण नहीं हो सका है स्पष्ट
ओबरा थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि कुरमाइन गांव से एक किलोमीटर पश्चिम दिशा से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है. किशोरी को गोली मारी गयी है या चाकू गोदा गया है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. वैसे हत्या का कारण अभी पता नही चला है. अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.