औरंगाबाद में सज-संवरकर मंडप पहुंचे दुल्हे राजा, पीछे से आ गयी पहली पत्नी, फिर हुआ ऐसा तमाशा…
औरंगाबाद के प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में शादी के दौरान एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर पौराणिक देव सूर्य मंदिर के समीप देवी मंदिर में अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिस दुल्हा-दूल्हन की शादी में लोग पहुंचे थे वहां भगदड़ की स्थिति बन गयी.
औरंगाबाद के प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में शादी के दौरान एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर पौराणिक देव सूर्य मंदिर के समीप देवी मंदिर में अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिस दुल्हा-दूल्हन की शादी में लोग पहुंचे थे वहां भगदड़ की स्थिति बन गयी. खूब ड्रामा भी हुआ. मामला खुला तो हर कोई दंग रह गया. हुआ यह कि एक लड़का अपनी होने वाली दूल्हन को लेकर शादी करने मंदिर में पहुंचा था. लड़का शादीशुदा था. परिवार के रजामंदी से दूसरी ब्याह रचाने देव सूर्य मंदिर पहुंचा था, लेकिन, इसकी भनक पहली पत्नी को लग गयी. पहली पत्नी आनन-फानन में देव सूर्य मंदिर पहुंची और शादी में विघ्न पैदा करने लगी.
शादी मंडप में लोगों की जबरदस्त भीड़ जमा हो गयी. साथ ही, शोरगुल भी शुरू हो गया. इस बीच दुल्हा मौका देखर फरार हो गया. इधर सूचना पर देव थाना की पुलिस पहुंची लेकिन तब तक लड़का गायब हो चुका था. जानकारी के अनुसार, दुल्हा बनने वाले युवक की पहचान देव प्रखंड के भलुआडी गांव निवासी रामा चौधरी के पुत्र पिंटू चौधरी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पहले झारखंड के जपला के एराजी कुसमरा गांव के मुन्नी कुमारी से उसकी शादी हुई थी. मंगलवार को दाउदनगर के एक गांव की युवती से देव सूर्य मंदिर में ब्याह रचाने पहुंचा था. लेकिन पहली पत्नी को जब इस बात की सूचना हुई, तो उसका अरमान अधूरा रह गया. वैसे पहली पत्नी देव थाना पहुंची और मामले की सूचना पुलिस को दी.
इस संबंध में जब दूसरी शादी रचा रहे लड़की के परिजनों से पूछा गया, तो लड़की के परिजनों ने बताया कि अगुआ (मीडियेटर) द्वारा हम लोगों को बताया गया था कि पहली शादी जो हुई थी उस पत्नी से लड़का का डिवोर्स हो चुका है. लेकिन, जब देव मंदिर हम लोग पहुंचे तो पहली पत्नी पहुंचकर हल्ला हंगामा करने लगी. तब हम लोगों को पता चला कि उसका डिवोर्स नहीं हुआ था.