औरंगाबाद के नवीनगर में आइपीएल के सट्टे में जीते रुपये मांगने पर कर दी दोस्त की हत्या, गांव में तनाव
औरंगाबाद के नवीनगर में आइपीएल के सट्टे में जीते रुपये मांगने पर विरोध शुरू हो गया. पैसे देने से छुटकारा पाने के लिए दोस्त ने अपराधियों के साथ मिलकर हत्या कर दी.
औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. आइपीएल के फाइनल मैच की जीत-हार पर पैसा लगाना और जीतना एक युवक को महंगा पड़ गया. जीत का पैसा मांगने पर साथी ने अपराधियों के साथ मिल कर उसकी हत्या चाकू से गोद कर दी. घटना मंगलवार की रात टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर बधार में घटी है. मृतक की पहचान महुअरी गांव निवासी स्व उमेश राम के 20 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है. टंडवा थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह नहर के समीप से शव बरामद किया. टंडवा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन रांची में थे, जिन्हें सूचना दी गयी है.
रात में घर से बुला कर बधार में चाकू से गोदा
महुअरी गांव के कुछ लोग सुबह-सुबह शौच करने के लिए बधार में निकले थे, तो देखा कि एक शव नहर के समीप पड़ा हुआ है. जब नजदीक पहुंचते, तो उसकी पहचान संदीप के रूप में की गयी. गांव में रहे परिजनों के साथ-साथ टंडवा पुलिस को जानकारी दी. वहां देखते-देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. के परिजनों के अनुसार आइपीएल के फाइनल मुकाबले में संदीप ने सट्टा गांव के ही एक युवक और आसपास के कुछ लड़कों के साथ लगाया था. वह पैसा जीतने में कामयाब हो गया. जीत की रकम अपने दोस्त से मांगने पहुंचा. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. हारने वाले युवक ने हत्या की साजिश रच डाली.
गोपालगंज में छात्र की हत्या, शव को नहर के पास जलाया
गोपालगंज. घर से बुला कर 17 साल के छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को नहर किनारे जला दिया गया. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के संगवाडीह गद्दी टोला की है. मृत छात्र का नाम अनूप कुमार है, जो रामप्रवेश मधेशिया का पुत्र था. पुलिस ने घटनास्थल से अनूप का अधजला शव, हत्या में इस्तेमाल चाकू, माचिस और शराब की बोतल बरामद की है. मृत अनूप कुमार की मां रीता देवी ने बताया कि उसका दोस्त मंगलवार की देर शाम घर आया था.
Also Read: Bihar News : सुपौल में नशेड़ियों के साथ रहने से मना करने पर अपराधियों ने महिला की गोली मार कर दी हत्या
हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात आ रही सामने
अनूप को साथ लेकर चले गये. रात होने अनूप घर नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन शुरू की. उसकी मां का कहना है कि इसी बीच एक लड़की का फोन आया, जिसने बताया कि अनूप की हत्या की योजना है. प्लीज! उसे बचा लीजिए. लड़की का फोन कटते ही परिजन नहर की तरफ दौड़े, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने घटना की जांच की. एसडीपीओ ने कहा कि हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है.