17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: औरंगाबाद में दोस्त की बारात में शामिल युवक नहाने के लिए पहुंचा तालाब, गहरे पानी में डूबने से मौत

Bihar News: औरंगाबाद के सूर्य नगरी देव स्थित पौराणिक सूर्य कुंड तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी. युवक अपने मित्र की बारात में गया था. विवाह स्थल के करीब ही इस तालाब में नहाने के क्रम में डूब गया.

Bihar News: औरंगाबाद के सूर्य नगरी देव स्थित पौराणिक सूर्य कुंड तालाब में डूबने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम की है. मृतक की पहचान देव प्रखंड के बारा गांव निवासी सीता रिकियासन के पुत्र उपेंद्र रिकियासन के रूप में हुई है. दोस्त की बारात में शामिल होने आए युवक की मौत से परिजनों में कोहरा मचा है.

दोस्त की बारात में शामिल युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र रिकियासन अपने गांव के ही दोस्त की बारात में शामिल होने देव पहुंचा था. तालाब के नजदीक ही शादी समारोह का आयोजन हुआ था. बारात में शामिल होने से पहले वह नहाने के लिए सूर्यकुंड तालाब पहुंच गया. नहाने के दौरान वह किसी तरह डुबकर लापता हो गया. काफी देर तक जब वह नजर नहीं आया तो उसकी पत्नी सविता देवी व बच्चे खोजने लगे.

घाट पर पड़ा कपड़ा, युवक लापता

पत्नी जब तालाब के घाट पर पहुंची तो देखा कि उसका कपड़ा घाट पर ही पड़ा हुआ है और वह लापता है. अनहोनी की आशंका होते ही उसने गांव वालों को सूचना दी. हालांकि काफी देर तक उसकी खोजबीन भी की गयी,लेकिन पता नहीं चला.

Also Read: Bihar: औरंगाबाद में खेत में टूटकर गिरे तार में दौड़ रहा था करंट, चपेट में आए तीन किशोर, एक की मौत
युवक अभी तक लापता

अंतत: देव थाना पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस की टीम ने हर संभव प्रयास किया,लेकिन शाम ढलने की वजह से खोजबीन बंद कर दी गयी. पुलिस के अधिकारियों द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी,जिसके बाद टीम रात में देव पहुंच गयी. शुक्रवार की सुबह से तालाब में रेस्क्यू शुरू किया गया. दोपहर दो बजे तक कहीं अता-पता नहीं चला

कोहराम मचा..

इधर घटना के बाद परिजनों व गांव वालों में कोहराम मच गया.पत्नी सहित अन्य परिजनों के चित्कार से शादी की खुशी मातम में बदल गयी. कुछ लोगों ने बिलखते परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. गांव वालों ने बताया कि उपेंद्र रिकियासन मजदूरी कर अपने दो बच्चों व पत्नी का भरण पोषण करता था. उसकी मौत से परिवार बर्बादी के कगार पर खड़ा हो गया.

(औरंगाबाद से सुजीत कुमार सिंह)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें