औरंगाबाद में हाथियों के झुंड से लोगों में दहशत, रातभर खेत में मशाल जलाकर जाग रहे ग्रामीण

औरंगाबाद में हाथियों झुंड ग्रामीणों में दहशत का कारण बना हुआ है. जंगल से भाग कर ग्रामीण इलाकों में पहुंचा हाथियों का झुंड जिस ओर से गुजर रहा है, उस क्षेत्र में दहशत का माहौल बन जा रहा है. हाथियों का झुंड जहां एक ओर फसल को बर्बाद कर रहा हैं, वही लोगों में जान माल का भी खतरा दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2022 9:15 AM

औरंगाबाद में हाथियों झुंड ग्रामीणों में दहशत का कारण बना हुआ है. जंगल से भाग कर ग्रामीण इलाकों में पहुंचा हाथियों का झुंड जिस ओर से गुजर रहा है, उस क्षेत्र में दहशत का माहौल बन जा रहा है. हाथियों का झुंड जहां एक ओर फसल को बर्बाद कर रहा हैं, वही लोगों में जान माल का भी खतरा दिख रहा है. हरे भरे खेतों को देखकर हाथी खेतों में पहुंचकर फसल को नष्ट कर रहे हैं. मंगलवार की देर शाम हाथियों के झुंड को कुटुंबा प्रखंड के सिमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अजनियां गांव की ओर देखा गया. वही रात में माली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के समीप झुंड को देखा गया. बुधवार को हाथियों के झुंड ने कंचनपुर खैरा गांव की ओर उत्पात मचाया. ग्रामीण मशाल जलाकर हाथियों के झुंड को भगाने में जुटे हैं.

वन विभाग की टीम भी कर रही प्रयास

वन विभाग की टीम भी हाथियों के झुंड को खदेड़ने के लिए प्रयासरत है. बुधवार को रेंजर मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम माली थाना क्षेत्र के कंचनपुर खैरा इलाकों में कैंप किया. आसपास गांव के कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा तो किसानों ने भी कृषि कार्य बंद रखा. विभाग के अधिकारी भी ग्रामीणों को हाथियों के झुंड की ओर नहीं जाने की अपील कर रहे हैं. विदित हो कि चार दिन पूर्व कुटुंबा प्रखंड के कई गांव में बाघ आने की सूचना को लेकर दहशत था. हालांकि वन विभाग की टीम द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई थी. अब हाथियों के झुंड आने से लोगों में भय व्याप्त है.

बांकुड़ा से बुलाये गये स्पेशलिस्ट

हाथियों के झुंड ग्रामीण क्षेत्रों में आने से जहां लोगों में दहशत है, वही, वन विभाग की टीम के लिए भी सिरदर्द बना है. हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाने के लिए वन विभाग की टीम काफी सक्रिय है. रेंजर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि झुंड में छोटे-बड़े 12 हाथी शामिल है, जो किसी तरह जंगल से भटक कर ग्रामीण क्षेत्र में आ गये हैं. इन्हें वापस जंगल की ओर ले जाने के लिए बांकुड़ा कोलकाता बंगाल से स्पेशलिस्ट टीम को बुलाया गया है. उन्होंने लोगों को खुद से सावधान रहने तथा बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version