Aurangabad में 40 से 50 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस कर रही थी तलाश

औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 40 से 50 लाख का इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 7:46 PM

औरंगाबाद. जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. औरंगाबाद में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल का इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. करीब 40 से 50 लाख का इनाम उस पर घोषित था.

मायापुर से हुई गिरफ्तारी

औरंगाबाद के दाउदनगर के मायापुर का मामला है. बताया जा रहा है कि इनामी नक्सली विनय यादव की दाउदनगर के मायापुर से गिरफ्तारी हुई है. वह बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल का इनामी नक्सली है. करीब 40 से 50 लाख का इनाम उस पर घोषित था. मायापुर में उसके किसी रिश्तेदार के दोस्त सत्या गुरु के घर से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

हालांकि इस संबंध में पुलिस ने पुष्टी नहीं की है

सूत्रों के अनुसार इनामी नक्सली विनय यादव किसी रिश्तेदार के यहां आया था. रिश्तेदार के दोस्त के घर से उसकी गिरफ्तारी हुई है. दाउदनगर एसडीपीओ और थानाध्यक्ष ने उसकी गिरफ्तार की है. फिलहाल इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात स्थान पर रखकर इनामी नक्सली विनय यादव से पूछताछ हो रही है. वहीं, हालांकि इस संबंध में जब औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने इस प्रकार की किसी भी जानकारी में अपनी अनभिज्ञता प्रकट की और कहा कि इस मामले में वे कुछ भी बता नहीं सकते.

Next Article

Exit mobile version