Loading election data...

औरंगाबाद में बकरीद को लेकर संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती, हर गतिविधि पर रहेगी प्रशासन की नजर

संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. दंडाधिकारी व पुलिस बल आने-जाने वाले लोगों तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2023 4:27 AM

औरंगाबाद जिले में गुरुवार को बकरीद का त्योहार मनाया जायेगा. यह पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. दंडाधिकारी व पुलिस बल आने-जाने वाले लोगों तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं. इसी क्रम में बुधवार को मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वरबड़े एवं मगध रेंज के आइजी छत्रनील सिंह जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला अतिथि गृह में पुलिस के पदाधिकारियों के साथ बकरीद को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर चर्चा की. उन्होंने तैयारी के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये. आयुक्त ने नमाज स्थलों के आसपास और संवेदनशील इलाकों में पूरी तत्परता के साथ निगाह रखने का निर्देश दिया.

आमलोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं की अपील

आयुक्त ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा है कि त्योहार के दौरान वे किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे. जो भी गलत अफवाह फैलायेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. वहीं आइजी ने जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना, अनुमंडल व जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इधर, जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के तमाम चौक-चौराहों, भीड़ वाले इलाकों और अतिसंवेदनशील मुहल्लों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. खासकर नावाडीह, न्यू काजी मुहल्ला, पठान टोली, कुरैशी मुहल्ला, मिनी बिगहा, टिकरी मुहल्ला, शाहपुर बिगहा, आंबेडकर मुहल्ला, क्लब रोड सहित अन्य मुहल्लों में लगातार पुलिस की गश्ती रहेगी. बड़ी मस्जिद के समीप दंडाधिकारी हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

Also Read: बिहार: बकरीद में शाहरुख पर भाड़ी सलमान, गया में अलग-अलग जगहों पर सामूहिक नमाज का समय देखें….
दाउदनगर में बकरीद को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा मंगलवार की देर शाम दाउदनगर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व एसडीओ मनोज कुमार ने किया. फ्लैग मार्च में सीओ मनोज कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष अंजनी कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल रहे. यह फ्लैग मार्च थाना से निकलकर पुराना शहर, मुख्य बाजार होते हुए मौलाबाग मोड़ पहुंचा. मौलाबाग मोड़ से न्यू एरिया होते हुए अफीम कोठी होते हुए बाजार होते हुए थाना तक भ्रमण किया. एसडीओ ने बताया कि बकरीद पर्व को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती चिन्हित स्थानों पर की गयी है.

Next Article

Exit mobile version