16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद मौसम: हीट वेब को लेकर दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, आसमान से बरस रहें अंगारे, बरतें ये सावधानी

कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे के अनुसार सोमवार एवं मंगलवार को तेज धूप के कारण हीट वेब को लेकर एलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बुधवार को जिले के विभिन्न भागों में बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि, बुधवार को बूंदाबांदी बारिश होने के बाद भी तापमान में कमी होने का अनुमान नहीं है.

औरंगाबाद: मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे के अनुसार सोमवार एवं मंगलवार को तेज धूप के कारण हीट वेब को लेकर एलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बुधवार को जिले के विभिन्न भागों में बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि, बुधवार को बूंदाबांदी बारिश होने के बाद भी तापमान में कमी होने का अनुमान नहीं है. वही 18 एवं 19 मई को तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. इस तरह मौसम में बदलाव से बीमारी की आशंका बढ़ गयी है. प्रकृति की क्रूर मिजाज लोगों की परेशानी का सबब बनता जा रहा है.

39.2 डिग्री सेल्सियस पार पहुंचा अधिकतम पारा

आये दिन एक सप्ताह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चिलचिलाती धूप के साथ भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. प्रायः सुबह नौ बजे के बाद से आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. रविवार को वातावरण का अधिकतम तापमान बढ़ कर 39.2 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. ऐसे में आम नागरिक बेहाल हैं. आग उगल रही सूरज की किरणें से पशु -पक्षी भी तनाव में दिख रहें हैं. इधर दिन में भीषण गर्मी की कहर से बचने के लिए लोग 10 बजे के पहले से ही अपने घरों में दुबक जा रहें हैं. वहीं, दोपहर में सड़कों पर विरानी छा जा रही है. बाजार में जहां-तहां इक्के-दुक्के लोग ही गमछा से मस्तक ढंके व मुंह बांधे दिखाई देते हैं. जिनके घरों में शादी -ब्याह है वे सुबह शाम मार्केट कर रहें हैं. वैसे शाम में बाजारों में थोड़ी चहल-पहल दिखती है.

Also Read: औरंगाबाद: नगर पर्षद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, नामांकन के अंतिम दिन कई दिग्गज दाखिल करेंगे पर्चे
पानी के लिए मचा है हाहाकार

शहरी बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. यहां तक कि जिला मुख्यालय के कई मुहल्ले के लोग अपने घरों में ताला लटका कर पैतृक गांव लौट आये है. हालांकि, कृषक चिलचिलाती धूप में भी खेत खलिहान में काम करने से परहेज नहीं कर रहें हैं. ऐसा नहीं कि उनमें मौसम का तापमान बर्दाश्त करने की क्षमता है, बल्कि परिजनों के भरण पोषण के लिए खुले आसमान में काम करना उनकी मजबूरी है. इसके पहले अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में मौसम का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसके बाद 15 दिनों तक मौसम सामान्य रहा लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. मौसम वैज्ञानिकों की बात मानें तो अभी तपिश की कहर और बरपायेगी.

गर्मी से नहीं मिलने वाली राहत, बढ़ेगा तापमान

ऐसा नहीं है कि लोगों को तपिश से राहत मिलने वाली है. अभी 15 दिन मई व पूरा जून बाकी है. इधर तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे 25 मई को आकाश मंडल में रोहिणी नक्षत्र प्रवेश कर रहा है. मौसम विभाग ने लू के कहर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है. केवीके सिरीस के मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15 मई को वातावरण का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इधर 16 मई को मौसम का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस तथा 17 मई को मौसम का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान मौसम का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री लेकर 25.6डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि किसान कृषि के महत्व को समझते हुए खेत खलिहान का काम शीघ्र निबटाने का प्रयास करें. प्रधान वैज्ञानिक विनय कुमार मंडल ने बताया कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए किसान गर्म सब्जी व मूंग की फसल की समय पर सिंचाई करें.

Also Read: बिहार शिक्षक बहाली: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्वीकृत पदों को भेजा जिला शिक्षा कार्यालय, होगी सीधी नियुक्ति
गर्मी में बरतें सावधानी

रेफरल अस्पताल कुटुंबा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया ने ऐसे मौसम में तेज धूप से बचने का प्रयास करें. यदि किसी व्यक्ति को लू का असर महसूस हो तो तत्काल अस्पताल में चिकित्सकों से संपर्क करें. उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में पेय पदार्थ लेना ज्यादा कारगर रहेगा. बगैर सर पर गमछा लिए खाली पेट धूप में निकलने से हिट वेब की आशंका बनी रहती है. उन्होंने बताया कि तपिश के दौरान ओआरएस का घोल व नींबू पानी का सेवन ज्यादा कारगर रहेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=-LBfxgIdwGo

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें