17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद मौसम: भीषण गर्मी के कारण घर से निकलना हुआ मुश्किल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

चिलचिलाती धूप तथा तपिश व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. सुबह होते ही आसमान से आग बरसना शुरू हो जा रहा है. ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. दो दिनों में लगभग तीन डिग्री तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई. सोमवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री था, जो बुधवार को 43 डिग्री पार गया.

औरंगाबाद: भीषण गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. मौसम का तापमान परवान पर है तो लू का कहर भी जारी है. चिलचिलाती धूप तथा तपिश व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. सुबह होते ही आसमान से आग बरसना शुरू हो जा रहा है. ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. दो दिनों में लगभग तीन डिग्री तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई. सोमवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सिय था, जो बुधवार को बढ़ कर 43 डिग्री पार गया. प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र व पहाड़ी एरिया में लू से बचने के लिए प्रायः लोग घरों में दुबके हुए हैं.

घर से नहीं निकल रहे लोग

बाजारों में भी इक्के-दुक्के लोग ही दिखे. हालांकि, जिनके घरों में शादी विवाह का माहौल है, वे खासकर सुबह-शाम में ही मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं. वैसे देर शाम ही बाजारों में थोड़ी चहल-पहल दिख रही है. इधर, हर जगह पेयजल की समस्या गहराती जा रही है. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के कई मुहल्ले के लोग अपने घरों में ताला लगा कर पैतृक गांव लौट गये हैं. मौसम की बेरुखी से किसान भी परेशान हैं. चिलचिलाती धूप में खेतों में काम करने से परहेज कर रहे हैं. प्रचंड गर्मी से घरों में लगे कूलर बेअसर हो गये हैं, तो पंखों से गर्म हवा निकल रही है. मौसम विभाग ने लू की कहर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है.

Also Read: भागलपुर: मुखिया से मांगी 20 लाख रंगदारी, डीआइजी से लगाई सुरक्षा की गुहार
आज व कल येलो अलर्ट जारी

केविके सिरीस के मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आठ व नौ जून यानी गुरुवार व शुक्रवार को और गर्मी बढ़ने की संभावना जतायी है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इधर 10 जून शनिवार को 43 डिग्री, 11 जून रविवार को 42 डिग्री तथा 12 जून सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप ने बताया कि 10 से 12 जून तक आसमान में हल्के बादल छाये रहने तथा 12 जून को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश (बूंदाबांदी) होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें