औरंगाबाद: मौसम का पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि न्यूनतम तापमान भी अधिकतम तापमान के करीब पहुंचने को है. इसी वर्ष के गर्मी के प्रारंभ में अधिकतम तापमान जहां 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस हुआ करता था वहीं अब अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने लगा है. शनिवार को औरंगाबाद जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धूप व उमस भरी गर्मी से फिलहाल निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. प्रकृति की क्रूर मिजाज लोगो की परेशानी का सबब बनता जा रहा है. लगातार तापमान बढ़ने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रही है. मनुष्य के साथ-साथ अन्य जीव-जंतु भी गंभीर रूप से परेशान है.
तापमान बढ़ने से दोपहर में धरती गर्म होने से लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही है. वहीं पंखा से भी गर्म हवा आने से लू लगने की आशंका बढ रही है. तापमान इतनी अधिक है कि दोपहर में बगीचे के पेड़-पौधे भी मुरझा जा रहे हैं. लोग 10 बजते ही घरों में दुबक जा रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं एवं किसानों के साथ-साथ उन्हें है जिनके घरों में शादी की तैयारी चल रही है. हालांकि स्कूलों में गर्मी छुट्टी होने से छात्र छात्राओं को थोड़ी राहत मिली है, पर कोचिंग आज भी खुले हैं. इसके साथ ही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा भी जारी है, जिससे गर्मी के दिनों में उन्हें काफी संकट झेलना पड़ रहा है. इधर भीषण गर्मी में भी किसान खुले आसमान तले खेतों में कार्य करने को मजबूर हैं. गर्मी बढ़ने के कारण भूजल स्तर भी खिसकता जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में पेयजल की समस्या जटिल हो गई है. लोग दूसरे गांव से पीने के लिए पानी लाने को मजबूर है.
Also Read: KISHAN NEWS: बेहतर पैदावार के लिए फसलों की बोआई से पहले कराएं खेतों की मिट्टी जांच
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष गर्मी के मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान रविवार को रहेगा. कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस के मौसम वैज्ञानिक डा अनूप कुमार चौबे ने बताया कि आगामी 5 दिनों तक तापमान में किसी तरह की गिरावट होने की संभावना नहीं है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. जबकि पिछले सप्ताह दो जून को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. कृषि मौसम वैज्ञानिक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जून को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, 13 जून को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, तथा 14 जून को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उन्होंने मौसम की कहर को देखते हुए किसानों को तेज धूप में कार्य नहीं करने का सलाह दिया है. वहीं मूंग एवं गरमा सब्जी में आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहने सुझाव दिया है. विदित हो कि गर्मी के मौसम शुरू होने के बाद प्रारंभिक दौर में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच एवं न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा था. अब न्यूनतम तापमान में भी तकरीबन 10 डिग्री की वृद्धि हुई है, जो सहज नहीं है.