बिहार में 10 लाख और औरंगाबाद में 10 हजार बनाये जायेंगे नये सदस्य

चिराग एनडीए के मजबूत साथी, विपक्ष की साजिश नहीं होगी कामयाब : प्रदेश अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:01 PM

औरंगाबाद कार्यालय. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का बिगुल फूंक दिया. हम बिहार के सभी जिलों में अपना जनाधार मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है. इस अभियान के माध्यम से पूरे बिहार में 10 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सदस्यता अभियान की शुरूआत 31 से हो गयी है. 31 दिसंबर तक अभियान चलेगा. ये बातें शहर के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के सदस्य डॉ अनिल कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि वैसे संभावित सीट जहां से पार्टी चुनाव लड़ने की इच्छा रखती है वहां विशेष अभियान चलाया जायेगा. उप चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वह हम की सीट है इसलिए हम ही चुनाव लडेगी. जमीन सर्वे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सर्वे किसानों के हित में है. लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर लगातार मीडिया में आ रही नाराजगी व पुनः पार्टी तोड़े जाने की खबरों को पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने अफवाह व विरोधियों की साजिश करार दिया है. कहा कि मीडिया में जो खबरें आ रही है. वह बेबुनियाद है. चिराग एनडीए के मजबूत साथी हैं. चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी, नीतीश कुमार सब एनडीए के मजबूत साथी है. विरोधी अपने साजिश में कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष है. 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 2010 के परिणाम से भी बेहतर करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की पुन: सरकार बनेगी. उन्होंने जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह को विधनसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया. जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि हम (से) केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार के निर्देशन व मार्गदर्शन में पार्टी मजबूत हो रही है. जिले में 10 हजार सक्रिय कार्यकर्ता तैयार किये जायेंगे. मौके पर वरिष्ठ नेता सुनील चौबे, जिला प्रवक्ता सूरज कुमार राय, मुखिया संतोष गौतम, छात्र जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, लाल मोहन चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, विनोद पांडेय, सुमंत, अंकित, गोलू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version