मुख्य चौराहे पर जाम से निजात के लिए प्रयास जरूरी

प्रभात खबर के चौपाल में शहरवासियों ने गिनायीं विकास की चुनौतियां, जतायी सुधार की उम्मीद नाली व गली पर भी लोगों ने खुल कर रखी बात नवीनगर : प्रभात खबर द्वारा नगर पंचायत नवीनगर में रविवार को चौपाल लगाया गया. नप के सभी 14 वार्डों में व्याप्त समस्या और इसके निराकरण के साथ-साथ नवनिर्वाचित वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 10:20 AM
प्रभात खबर के चौपाल में शहरवासियों ने गिनायीं विकास की चुनौतियां, जतायी सुधार की उम्मीद
नाली व गली पर भी लोगों ने खुल कर रखी बात
नवीनगर : प्रभात खबर द्वारा नगर पंचायत नवीनगर में रविवार को चौपाल लगाया गया. नप के सभी 14 वार्डों में व्याप्त समस्या और इसके निराकरण के साथ-साथ नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों से विकास कार्यों की अपेक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों पर शहर के लोगों ने विस्तार से चर्चा की. नगरवासियों ने खुल कर अपनी बातें रखीं. किसी ने पुनपुन नदी के ऊपर बने पुल व बस स्टैंड मुख्य चौराहे पर प्रतिदिन घंटो लगनेवाले जाम तथा अतिक्रमण की समस्या को प्रमुख मुद्दा बताते हुए इस ओर पहल किये जाने की बात कही, तो किसी ने शौचालय का अभाव व पेयजल, नाली, गली, सड़क व पार्क जैसी समस्या को रखते हुए वार्ड पार्षदों को इस ओर पहल करने की बात कही, ताकि नगर पंचायत, नवीनगर का संपूर्ण विकास हो सके. शंभु नारायण सिंह ने कहा कि नगरवासी अतिक्रमण जैसी समस्या से जूझ रहे हैं. शहर की मुख्य सड़क के दोनों किनारे ठेले, गुमटी, फल, सब्जी आदि फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है. इसके कारण आम लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. वहीं शिवपूजन दूबे ने कहा कि अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क का अतिक्रमण किये जाने की वजह से बस स्टैंड से लेकर बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है.
पुनपुन नदी के ऊपर बने पुल पर दोनों तरफ वाहनों को खड़ा किये जाने के कारण अक्सर जाम लगता है. बाजार आने-जानेवाले तथा स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को अतिक्रणकारियों से जूझना पड़ता है. लेकिन इसके प्रति न तो नगर पंचायत गंभीर है और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन. अशोक सिंह ने कहा कि अतिक्रमणकारियों पर नगर पंचायत का कोई वश नहीं है. ऐसा लगता है जैसे सड़क फुटपाथी दुकान लगानेवालों के लिए बनी है. नगरवासी इससे तंग आ चुके हैं और वे इस विषय पर बोलना नहीं चाहते हैं. वहीं शमशाद उर्फ पप्पू ने कहा कि मुख्य चौक बस स्टैंड, यात्री शेड तथा सुलभ शौचालय तक अतिक्रमण की वजह से ढंका हुआ है. लाखों रुपये का राजस्व देनेवाला नवीनगर बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. रामजी प्रसाद सिंह ने पर्याप्त सुविधा व्यवस्था नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में नहीं होने व नगरवासियों को विभिन्न मुश्किलों के दौर से गुजरने की बात कही.
वार्ड 12 की निवासी शिक्षिका अपर्णा सिंह ने नवीनगर में पार्क जैसी सुविधा का अभाव पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सुबह सैर के दौरान नवीनगर में पार्क का न होना लोगों को काफी खलता है. शाम होते ही पुन: पार्क की याद सताने लगती है, जो नप के विकासोन्मुखी मुद्दों में एक है. पार्क होने से शहर के विकास में चार चांद लगेगा.
वार्ड नंबर आठ के निवासी सुनील भारती ने बाजार में शौचालय बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बाजार आनेवाले महिला व पुरुषों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
नवीनगर शहर में महिलाओं के लिए सुविधाओं में कोई वृद्धि नहीं हुआ है.वार्ड चार के निवासी कुमार अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 20 हजार की आबादीवाले नवीनगर शहर में मात्र एक वर्षों पुराना शौचालय है. अनुमान के मुताबिक शहर में हर रोज एक हजार महिलाएं बाजार आती हैं और उन्हें शौचालय नहीं होने के कारण भटकना पड़ता है.
वार्ड के निवासी डाॅ अर्जुन सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के बस स्टैंड से लेकर मंगल बाजार, शनिचर बाजार तथा जनकपुर पोखरा मोड़ के समीप शौचालय का निर्माण आवश्यक है. उन्होंने महिला पार्षदों के द्वारा शहर में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय एवं यूरिनल का मसला गंभीरता से उठाने की बात कही .
पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह ने कहा कि नवीनगर शहर में एकमात्र एक रेफरल अस्पताल है. यहां एक भी महिला चिकित्सक नहीं हैं. पिछले कई वर्षों से यह पद खाली पड़ा हुआ है.
इसके कारण महिला मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.डाॅ शारदा शर्मा ने शहर के सभी वार्डों में पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई व नगरवासियों को हर सुख-सुविधा का विशेष पहल किये जाने को लेकर वार्ड पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराया है. नवनिर्वाचित सभी वार्ड पार्षदों को नप के विकास कार्यों को गति देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version