सदर अस्पताल में एक साल से ठप है अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की सेवा

औरंगाबाद नगर : सदर अस्पताल की हालत इन दिनों काफी खराब होते चली जा रही है. यहां पर चिकित्सकों व कर्मियों की घोर कमी तो है ही, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे जैसी जांच की सुविधा भी मरीजों को नहीं मिल पा रही है. इसके कारण मरीज परेशान होकर निजी संस्थानों में पैसे खर्च कर एक्सरे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 10:24 AM
औरंगाबाद नगर : सदर अस्पताल की हालत इन दिनों काफी खराब होते चली जा रही है. यहां पर चिकित्सकों व कर्मियों की घोर कमी तो है ही, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे जैसी जांच की सुविधा भी मरीजों को नहीं मिल पा रही है. इसके कारण मरीज परेशान होकर निजी संस्थानों में पैसे खर्च कर एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मजबूर हैं. सदर अस्पताल में हर रोज 1000 के 1200 मरीज इलाज कराने के लिए जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों से आते हैं.
इनमें गर्भवती महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक रहती है, जिन्हें अल्ट्रासाउंड कराना बेहद जरूरी होता है. लाचार होकर इन महिलाओं को बाहर के निजी संस्थानाें की ओर मुखातिब होना पड़ता है. गरीब परिवार, जिनके पास निजी तौर पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पैसा नहीं होता है, खाली पांव घर लौटने पर मजबूर हो जाते हैं. यहां आनेवाले मरीजों की शिकायत रही है कि सदर अस्पताल में सिर्फ दर्द, बुखार, खांसी का इलाज किया जाता है. सड़क दुर्घटना या मारपीट में घायल लोगों का एक्सरे करने के वक्त भी यही परेशानी आती है. नतीजतन मामूली केस में भी एक्सरे के लिए डॉक्टरों को गया रेफर करना पड़ता है.
पैसे के अभाव में बंद है अल्ट्रासाउंड व एक्सरे : सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइजीआइएमएस मेडिकल सिस्टम के माध्यम से मरीजों को अल्ट्रासाउंड व एक्सरे जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. जांच करनेवाली एजेंसी को लंबे समय तक पैसा का भुगतान नहीं किया गया. आखिरकार काफी बकाया हो जाने पर संबंधित एजेंसी ने जांच की सुविधा को बंद कर दिया.

Next Article

Exit mobile version