बरात में पिस्टल लहरानेवाला युवक गिरफ्तार, गया जेल
नर्तकी के साथ अश्लील हरकत का विरोध करने पर की थी फायरिंग अंबा : कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव में आयी बरात के दौरान अवैध रूप से पिस्टल लहरा कर तांडव मचानेवाले एक युवक को अंबा थाना की पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही, उसके विरुद्ध अंबा थाना में प्राथमिकी […]
नर्तकी के साथ अश्लील हरकत का विरोध करने पर की थी फायरिंग
अंबा : कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव में आयी बरात के दौरान अवैध रूप से पिस्टल लहरा कर तांडव मचानेवाले एक युवक को अंबा थाना की पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही, उसके विरुद्ध अंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार दधपा गांव में सुरेश सिंह के घर झारखंड के हैदरनगर थाना क्षेत्र के इमामनगर बरेवा से बरात आयी थी. बरात में नाच का प्रोग्राम चल रहा था. इस दौरान कुछ मनचले युवक स्टेज पर चढ़ कर नर्तकी के साथ अश्लील हरकत करने लगे.
मना करने पर भी वे नहीं माने और पिस्टल से फायरिंग करने लगे. इस दौरान बरात में हंगामा मंच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुटुंबा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुटुंबा पुलिस दधपा गांव पहुंची और सोनू को पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सहुद अख्तर ने बताया कि युवक के पास से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुआ है. मामले को लेकर बरेवा निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह ने थाने में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में दधपा के गौरव कुमार, अप्पु कुमार, डीसीया कुमार, पुलुआ कुमार को भी नामजद आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनू को जेल भेज दिया गया है और अन्य अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है.