आते गये चुनाव परिणाम, खिसकती चली गयी भीड़
कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह से रही गहमागहमी औरंगाबाद नगर : तीन नगर निकायों में मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन गहमागहमी रही. लोग सुबह होते ही चुनाव परिणाम जानने के लिए काफी संख्या में समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंच चुके थे. इसी बीच 11 बजे से […]
कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह से रही गहमागहमी
औरंगाबाद नगर : तीन नगर निकायों में मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन गहमागहमी रही. लोग सुबह होते ही चुनाव परिणाम जानने के लिए काफी संख्या में समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंच चुके थे. इसी बीच 11 बजे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई.
भीड़ को देखते ही सदर एसडीपीओ पीएन साहू दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को खाली कराया. इसके बाद करीब 12 बजे औरंगाबाद नगर परिषद का चुनाव परिणाम सामने आया. सबसे पहले वार्ड 11 से निर्वाचित पूर्व मुख्य पार्षद संगीता सिंह चुनाव कक्ष से बाहर निकलीं. उनके जाने के कुछ ही देर बाद निर्वाचित मुख्य पार्षद उदय प्रसाद गुप्ता व उप मुख्य पार्षद शोभा सिंह सभी वार्ड सदस्याओं के साथ मुस्कुराते हुए बाहर निकले, जहां पहले से भीड़ लगाये हुए लोगों ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया.
ठीक 30 मिनट के बाद रफीगंज नगर पंचायत का चुनाव परिणाम सामने आया. निवर्तमान मुख्य पार्षद चुनाव हारने के बाद कुछ पार्षदों के साथ बाहर निकलीं. मीडिया के सवालों का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद गायत्री देवी व उप मुख्य पार्षद प्रदीप कुमार के साथ निकले. करीब एक घंटे के बाद नवीनगर का चुनाव परिणाम आया. सबसे पहले निवर्तमान मुख्य पार्षद की पुत्र वधु गुंजा सिंह चुनाव हारने के बाद बाहर निकलीं, जिसे देख बाहर खड़े लोगों ने अपने जीत के खुशी में नारा लगाना शुरू कर दिये, लेकिन वे सीधे निकल पड़ीं. पांच मिनट के बाद नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद सपना सारिका व उप मुख्य पार्षद आरती देवी अन्य वार्ड सदस्यों के साथ निकलीं, जिसे देख कर भीड़ ने जम कर नारेबाजी की. वही, फूलों माला से स्वागत किया.
चौकस दिखी सुरक्षा व्यवस्था : नगर निकाय चुनाव के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के चुनाव के कारण शहर की सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस दिखी. सुरक्षा की कमान खुद एसडीपीओ पीएन साहू संभाल रखे थे. इसके अलावे नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल, दारोगा रंजीत कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद पांडेय, राज कुमार पांडेय सहित कई लोग थे .