रफीगंज में गायत्री बनीं चेयरमैन, प्रदीप उप चेयरमैन

निवर्तमान मुख्य पार्षद मिरिख दरख्शां को मिली हार औरंगाबाद नगर : शुक्रवार को रफीगंज नगर पंचायत में चेयरमैन व उप चेयरमैन पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में मतदान कराया गया. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया था. निर्वाची पदाधिकारी ने सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 9:54 AM
निवर्तमान मुख्य पार्षद मिरिख दरख्शां को मिली हार
औरंगाबाद नगर : शुक्रवार को रफीगंज नगर पंचायत में चेयरमैन व उप चेयरमैन पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में मतदान कराया गया. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया था.
निर्वाची पदाधिकारी ने सभी निर्वाचित 16 वार्ड पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके बाद चेयरमैन पद के लिए नामांकन करने की घोषणा की. इसके बाद निवर्तमान मुख्य पार्षद मिरिख दरख्शा वार्ड नंबर 14 से निर्वाचित वार्ड पार्षद गायत्री देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
इस दौरान दोनों पार्षदों का नामांकन वैध पाया गया. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने वोटिंग करने के लिए वार्ड पार्षदों को आग्रह किया. इस दौरान सभी 16 वार्ड पार्षदों ने वोटिंग की. वोटिंग की प्रकिया समाप्त होते ही निर्वाची पदाधिकारी ने पार्षदों की उपस्थिति में मतों की गिनती की. इस दौरान गायत्री देवी को 11 मत व वर्तमान चेयरमैन मिरिख दरख्शा को मात्र पांच मत मिले. इसके बाद छह मतों से गायत्री देवी को चेयरमैन पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया.
उसके बाद निर्वाचित पदाधिकारी ने उप चेयरमैन पद के लिए नामांकन करने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद वार्ड नंबर आठ से निर्वाचित वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इनके विपक्ष में किसी वार्ड पार्षदों ने नामांकन नहीं किया, जिसके कारण व उप चेयरमैन पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद निर्वाचित चेयरमैन व उप चेयरमैन को निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाणपत्र दिया और जीत की बधाई भी दी.

Next Article

Exit mobile version