बाइकसवार भाई-बहन की मौत, भाभी को आयी चोटें

औरंगाबाद शहर : रफीगंज -शिवगंज पथ में उचौली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में भाई व बहन की मौत हो गयी, जबकि भाभी घायल हो गयी. मृतकों में परशुराम गिरी, परशुराम की बहन लीला कुमारी शािमल हैं. जबकि, इन दोनों की भाभी कुसुम देवी घायल हो गयी हैं. इन तीनों का इलाज सदर अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 4:19 AM

औरंगाबाद शहर : रफीगंज -शिवगंज पथ में उचौली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में भाई व बहन की मौत हो गयी, जबकि भाभी घायल हो गयी. मृतकों में परशुराम गिरी, परशुराम की बहन लीला कुमारी शािमल हैं. जबकि, इन दोनों की भाभी कुसुम देवी घायल हो गयी हैं. इन तीनों का इलाज सदर अस्पताल में किये जाने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया था. हालांकि, परिजन इन्हें लेकर जमुहार के निजी अस्पताल में चले गये. वहां से दोनों को बनारस ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.

घटना सोमवार की दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार परशुराम गिरी अपनी बहन व भाभी को लेकर एक ही बाइक से अपने गांव रेगनिया लौट रहा था. उचौली गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद तीनों सड़क पर ही गिर गये.
बेहोशी की हालत में कुछ लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया और फिर पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गयी. कुछ लोगों ने बताया कि तीनों रफीगंज से रेगनिया लौट रहे थे.

Next Article

Exit mobile version