स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएस कार्यालय का किया घेराव

औरंगाबाद नगर : 16 सूत्री मांगों को लेकर बिहार जनस्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व संगठन के जिलामंत्री वशिष्ठ प्रसाद सिंह ने किया. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सिविल सर्जन हम सभी कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 9:40 AM
औरंगाबाद नगर : 16 सूत्री मांगों को लेकर बिहार जनस्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व संगठन के जिलामंत्री वशिष्ठ प्रसाद सिंह ने किया. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सिविल सर्जन हम सभी कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं.
यही कारण है कि पिछले कई माह से समय पर मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ओबरा, दाउदनगर में एएनएम का वेतन भुगतान मार्च महीने से अभी तक नहीं किया गया है. यदि सिविल सर्जन कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करते हैं, तो विवश होकर उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. प्रदर्शन में संजय कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, राकेश कुमार, जय प्रकाश सिंह, सरिता खलको, मुकेश कुमार, कमलेश कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version