एसडीओ से मिल कर बतायीं मांगें
दाउदनगर अनुमंडल : जिन डीलरों पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है, उनकी गिरफ्तारी पर यदि रोक नहीं लगी, तो डीलर सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले जायेंगे. इस आशय की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल एसडीओ से भी मिला. उक्त आशय का निर्णय प्रखंड आपूर्ति कार्यालय परिसर में आयोजित फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. डीलरों का केस का खर्च संघ द्वारा ही वहन करने का निर्णय भी लिया गया. इसके अलावे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला सचिव सुरेंद्र यादव ने कहा कि बिना वेतन के डीलर तीसों दिन काम करते हैं. मतदाता जागरूकता अभियान, नशामुक्ति अभियान समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में जिला प्रशासन को सहयोग करते आ रहे हैं. विभिन्न आयोजनों में जन-धन व बल से डीलर सहयोग करते रहते हैं. वहीं प्रशासन डीलरों पर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है.
छोटी-छोटी गलती पर भी एफआइआर दर्ज करा दी जा रही है. इन्होंने स्पष्ट तौर पर आरोप लगाया कि डीलर जो भी गलती करते हैं, उसकी जवाबदेही सरकारी महकमे पर भी रहती है. हर कार्य में डीलरों से सहयोग लिया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा डीलरों की गिरफ्तारी के नाम पर उनके घर जाकर डीलरों के परिजनों को अपमानित किया जा रहा है. इन्होंने कहा कि कार्रवाई से डीलर पूरी तरह आक्रोशित हैं. 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं रूकने पर हड़ताल पर चले जायेंगे. इस मौके पर महावीर सिंह, अर्जुन पासवान, विकास कुमार, जगन्नाथ सिंह, केदारनाथ गुप्ता, निर्दोष राम, आरपी यादव, रामलखन सिंह, दिनेश दूबे, राजेश्वर सिंह, रघुवीर पासवान, विकास कुमार, हिमांशु तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.