शहर से गांव तक योग दिवस की धूम
बारूण. विश्व योग दिवस के अवसर पर बारुण प्रखंड के सर्वेश्वरी समूह के परिसर मे योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.योग शिविर में प्रशिक्षक के रूप में डाॅ मनोज कुमार पांडेय व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आचार्य मयंक कुमार शास्त्री ने ग्रामीणों को योग का प्रशिक्षण कराया. योग शिविर में डा मनोज कुमार पांडेय ने बताया […]
बारूण. विश्व योग दिवस के अवसर पर बारुण प्रखंड के सर्वेश्वरी समूह के परिसर मे योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.योग शिविर में प्रशिक्षक के रूप में डाॅ मनोज कुमार पांडेय व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आचार्य मयंक कुमार शास्त्री ने ग्रामीणों को योग का प्रशिक्षण कराया. योग शिविर में डा मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि योग हमारे जीवन का एक अंग है, जिसके जीवन में योग का ज्ञान नहीं है ,वह व्यक्ति इस संसार में शरीर से काफी दुखी और अस्वस्थ रहता है.भारत के महर्षियों ने इतने बड़े विज्ञान को मानवता के कल्याण के लिए एक प्रसाद के स्वरूप योग जैसी विद्या को संसार को भेंट किया है.
योग के अंतरराष्ट्रीय दिवस को विश्व योग दिवस भी कहते हैं. 11 दिसंबर 2014 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में 21 जून को संयुक्त राष्ट्रआम सभा ने घोषित किया है.इसी दौरान आचार्य मयंक कुमार ने बताया कि भारत ऋषि और महर्षियों का देश रहा है. यहां का ज्ञान-विज्ञान संपूर्ण विश्व में फैला हुआ है. योग से वंचित व्यक्ति इस संसार में अपने रोगग्रस्त शरीर के साथ जीने पर विवश है.