10 लापरवाह कर्मियों का कटा वेतन

रात को जांच के दौरान गायब मिलीं 10 ममता ड्यूटी पर विलंब से पहुंचे कई कर्मचारी, कई बिना सूचना के रहे गायब औरंगाबाद कार्यालय : सदर अस्पताल में आये दिन कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही और मनमानी की शिकायत पर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार प्रसाद ने प्रबंधक के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 10:17 AM
रात को जांच के दौरान गायब मिलीं 10 ममता
ड्यूटी पर विलंब से पहुंचे कई कर्मचारी, कई बिना सूचना के रहे गायब
औरंगाबाद कार्यालय : सदर अस्पताल में आये दिन कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही और मनमानी की शिकायत पर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार प्रसाद ने प्रबंधक के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
गुरुवार की रात उपाधीक्षक के निरीक्षण में कई महिला कर्मचारी गायब पायी गयीं और कई काफी विलंब से अपनी ड्यूटी पर पहुंचीं. प्रसव कक्ष, जेनरल वार्ड, परिचारिका कक्ष में निरीक्षण के दौरान कर्मियों को फटकार लगायी और सुधरने की नसीहत दी. अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन ने उपाधीक्षक की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान 10 ममता कार्यकर्ताओं में आशा कुमारी व अनिता कुमारी ही उपस्थित पायी गयीं, जबकि कलावती कुमारी, मालती देवी, बसंती देवी, नीलम देवी, मंतु कुमारी, सुशीला देवी, गंगोत्री देवी और निर्मला कुमारी अनुपस्थित पायी गयीं.
इन आठों ममता कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए एक दिन की वेतन कटौती की गयी है. इन सभी ममता कार्यकर्ताओं की ड्यूटी रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक थी. परिचारिका कक्ष के निरीक्षण के दौरान महिला कक्ष सेविका रूना देवी और महिला झाडूकश उर्मिला कुमारी का भी वेतन काटा गया है. रूना देवी अपनी ड्यूटी पर विलंब से पहुंची और उर्मिला कुमारी बिना सूचना के गायब मिली. उपाधीक्षक ने बताया कि महिला कर्मचारियों की लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ रही है. यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सभी कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
महिला कर्मचारियों की चलती है मनमानी : उपाधीक्षक के निरीक्षण के दौरान पता चला कि जिन महिला कर्मियों की ड्यूटी प्रसव वार्ड में है, वो इमरजेंसी व जेनरल वार्ड देख रही हैं. इसी तरह जिनकी ड्यूटी इमरजेंसी व जेनरल वार्ड में है, वो प्रसव कक्ष में काम कर रही हैं. उपाधीक्षक ने उन सभी को फटकार लगायी और सुधरने की नसीहत दी.