घरेलू कलह में पत्नी ने खुद को लगायी आग, हालत गंभीर

पति से विवाद के बाद महिला ने उठाया कदम औरंगाबाद कार्यालय : नवीनगर प्रखंड के खदहा गांव में किराये के मकान में रह रही 24 वर्षीय महिला आशा देवी ने पारिवारिक कलह में आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर स्थिति में आशा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 9:30 AM

पति से विवाद के बाद महिला ने उठाया कदम

औरंगाबाद कार्यालय : नवीनगर प्रखंड के खदहा गांव में किराये के मकान में रह रही 24 वर्षीय महिला आशा देवी ने पारिवारिक कलह में आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर स्थिति में आशा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद पति घर छोड़ कर फरार है. मुंहबोली बहन शारदा ही आशा की देखरेख कर रही है. घटना गुरुवार की रात की है. शारदा ने बताया कि पति उपेंद्र कुमार की प्रताड़ना से तंग आकर बहन आशा ने शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली. इधर, मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र डाल्टेनगंज का रहनेवाला है, जबकि आशा गढ़वा जिले के रमकंडा गांव की.

दो साल पहले आशा और उपेंद्र की मुलाकात करवंदिया में मजदूरी करने के दौरान हुई थी और इसी दौरान दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और फिर शादी कर ली. दो साल तक दोनों के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहे. इस बीच आशा को पता चला कि उपेंद्र शादीशुदा है और अपनी पहली पत्नी को गांव पर रखा है. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होते रहता था. गुरुवार की रात पति-पत्नी में अनबन हुई थी. नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर बयान दर्ज किया है. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version