”मोदी सरकार कर रही विकास”

भाजपा नेताओं ने कहा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताये रास्ते पर चल रही सरकार कुटुंबा : महा जनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ता प्रखंड के अनकुपा व बहेरा गांव पहुंचे. जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 8:47 AM
भाजपा नेताओं ने कहा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताये रास्ते पर चल रही सरकार
कुटुंबा : महा जनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ता प्रखंड के अनकुपा व बहेरा गांव पहुंचे. जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बताये मार्ग पर चल कर कार्य कर रही है.
हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के एजेंडे पर देशवासियों के हित में कार्य कर रही है. मोदी जी का सपना है कि वे कार्य को धरातल पर उतार कर गांव में अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक विकास कार्य पहुंचाना चाहती है. गांव में स्वच्छता अभियान, घर घर रसोई गैस, देश के प्रत्येक नागरिकों का जन धन के माध्यम से खाता खुलवाना, सूखा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, घर घर शौचालय योजना, बेटी पढाओ बेटी बचाओ जैसे महत्वपूर्ण कार्य लागू कर प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ को पहुंचाने का कार्य किया है. राज्य की नीतीश सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. केवल शराब बंदी को तमगा बनाकर राज्य की जनता को बरगलाने का कार्य कर रही है. सिर्फ केन्द्र सरकार के पैसे से बिहार की सरकार वाहवाही लूटने का काम करने में लगी है.
राज्य में प्रशासनिक मशीनरी फेल हो गया है.भ्रष्टाचारियों का बोलवाला है. पेंशन एवं जन हितकारी कार्यों में रिश्वतखोरी से जनता त्रस्त है. हर तरफ अनैतिकता का फैलाव है और नीतीश कुमार गठबंधन की सरकार में बेचारा बनकर रह गये हैं. गठबंधन के मजबूत दल के आगे वे बौना बने हुए हैं.
सरकार में शामिल धड़ा राज्य के खजाने पर फन मार कर बैठे हैं. बेनामी संपति का खुलासा होने के बाद भी सरकार में वैसे लोग महत्वपूर्ण पद पर बैठे हैं जिनका स्थान तिहाड़ जेल होना चाहिए. कार्यक्रम में जिला महामंत्री ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, संजय गुप्ता उपाध्यक्ष, उषा देवी, मधेश्वर चन्द्रवंशी, सण्डा मंडल अध्यक्ष राजकुमार पासवान, युवा नेता विक्की कुमार, महामंत्री युधिष्ठिर पांडेय, अर्जून पांडेय, उप मुखिया सुधीर चौधरी, सत्येंद्र कुमार, ममता देवी, रविन्द्र पांडेय, धनंजय पांडेय सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version