कोर्ट के फैसले पर माले नेताओं ने जतायी खुशी

ओबरा : ओबरा प्रखंड के रामनगर गांव में वर्ष 1989 में हुई हत्या के एक मामले में आरोपित नौ लोगों को कोर्ट द्वारा बरी किये जाने पर भाकपा माले ने खुशी जतायी है. इनके खिलाफ औरंगाबाद न्यायालय में मामला चल रहा था. बुधवार को औरंगाबाद के एडीजे न्यायालय द्वारा आरोपितों को बरी करते हुए फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 10:18 AM
ओबरा : ओबरा प्रखंड के रामनगर गांव में वर्ष 1989 में हुई हत्या के एक मामले में आरोपित नौ लोगों को कोर्ट द्वारा बरी किये जाने पर भाकपा माले ने खुशी जतायी है. इनके खिलाफ औरंगाबाद न्यायालय में मामला चल रहा था. बुधवार को औरंगाबाद के एडीजे न्यायालय द्वारा आरोपितों को बरी करते हुए फैसला सुनाया गया. भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड मुनारिक राम ने बताया कि मामले में 13 आरोपितों में चार आरोपितों की पहले ही मौत हो गयी थी.
मामले में बरी किये गये राजाराम पासवान, तपेश्वर पासवान, सुखदेव पासवान, राजदेव पासवान, देवचरण मेहता, केवल मेहता, सुभाष मेहता, रमण राम व दारोगा राजवंशी पर हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला चल रहा था. उन्होंने गांव में पहुंच कर लोगों से मिल कर बधाई देते हुए कहा कि औरंगाबाद न्यायालय द्वारा जो फैसला सुनाया गया है, वह गरीबों के हित में है. इस मौके पर भाकपा माले नेता कपिल शर्मा, जयहिंदा देवी, धर्मदेव विश्वकर्मा, दिनेश पासवान के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version