औरंगाबाद : खड़े ट्रक में इंडिगो ने मारी टक्कर, दो की मौत

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत खैरा खैरी गांव के समीप पूर्व से खड़े एक ट्रक में इंडिगो ने टक्कर मार दी. जिस पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयीहै. यह घटना सोमवार की सुबह करीब 4 बजे के करीब घटी है. मृतकों की पहचान जिम्मेदार वर्मा, निवासी- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 11:30 AM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत खैरा खैरी गांव के समीप पूर्व से खड़े एक ट्रक में इंडिगो ने टक्कर मार दी. जिस पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयीहै. यह घटना सोमवार की सुबह करीब 4 बजे के करीब घटी है. मृतकों की पहचान जिम्मेदार वर्मा, निवासी- पिरौटा, थाना, फेसर व राम रूप मेहता, निवासी, तेल्हारा बिगहा, थाना, अंबा के रूप में कीहुई है. मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो वाहन बीआर 1 ए एजे 8918 पर सवार होकर दोनों व्यक्ति अरवल जिले के तबकला गांव में जा रहे थे, जैसे ही खैरा खैरी गांव के समीप पहुंची,सड़क पर खराबहुआएक ट्रक खड़ा था. बताया जा रहा है कि अंधेरा होने के कारण इंडिगो के ड्राइवर ने ट्रक को नहीं देखाऔरट्रक में टक्कर मार दी.

घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक और मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जैसे ही थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, वैसे ही स्थानीय लोगोंने मुआवजा की मांग को लेकर विरोध करने लगे. करीब 2 घंटे बाद सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी शंकर लाल विश्वास घटनास्थल पहुंचेउसकेबाद कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान मुआवजा की राशि दे दी जायेगी. वहीं दूसरी ओर परिजनों का कहना था कि जब तक मुआवजे की राशि नहीं मिलेगी, वह शव को ले जाने नहीं देंगे. इसके बाद अंचलाधिकारी ने कार्यालय खुलवाकर 4-4 लाख रुपए का चेक मंगवाया और मृतक के परिजनों को दिया. तब जाकर शव का पोस्टमार्टम हो सका. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है.

यह भी पढ़ें-
बिहार : औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में मां-बेटा सहित 3 की मौत

Next Article

Exit mobile version