उत्तर कोयल में जल्द पानी छोड़ने की मांग

नवीनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित यात्री शेड में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपाइयों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये व 10 सूत्री मांगपत्र बीडीओ कार्यालय जाकर सौंपा. मुख्य रूप से मांग पत्र में उत्तर कोयल नहर में अविलंब पानी छोड़ने, गांवो में अधूरे बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:30 AM

नवीनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित यात्री शेड में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपाइयों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये व 10 सूत्री मांगपत्र बीडीओ कार्यालय जाकर सौंपा.

मुख्य रूप से मांग पत्र में उत्तर कोयल नहर में अविलंब पानी छोड़ने, गांवो में अधूरे बिजली कार्य को पूर्ण करने, बीआरसी कार्यालय व जनवितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, नवीनगर नगर पंचायत में फैले गंदगी को हटाने, नवीनगर के सभी कॉलेजों में पढ़ाई सुनिश्चित करने, नवीनगर में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार करने, नवीनगर अंचल एवं प्रखंड मे व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, नवीनगर के उग्रवाद प्रभावित टंडवा में स्वास्थ्य केंद्र पर डाॅक्टर को तैनात करने तथा नवीनगर के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र टंडवा एवं पाण्डु सड़क को ठीक करने संबंधित मांग पत्र राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा है.

धरना की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह व संचालन टंडवा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने किया. इस दौरान जिला महामंत्री विजेंद्र सिंह, प्रवक्ता उज्ज्वल सिंह, महामंत्री मुन्ना सिंह, डाॅ अर्जुन सिंह, उमेश सिंह, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, अशोक पांडेय, रोहित अग्रवाल, सुनील भारती, अविनाश मिश्रा, शिवनाथ मेहता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version