शहर के छह केंद्रों पर इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू

औरंगाबाद शहर : इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी़ यह परीक्षा 13 जुलाई तक चलेगी़ परीक्षा शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई है़ परीक्षा के पहले दिन सोमवार को अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. रामलखन सिंह यादव कॉलेज सेंटर पर प्रथम पाली में 27 परीक्षार्थियों की जगह 25 परीक्षार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:34 AM

औरंगाबाद शहर : इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी़ यह परीक्षा 13 जुलाई तक चलेगी़ परीक्षा शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई है़ परीक्षा के पहले दिन सोमवार को अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. रामलखन सिंह यादव कॉलेज सेंटर पर प्रथम पाली में 27 परीक्षार्थियों की जगह 25 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. सिन्हा कॉलेज में 17 परीक्षार्थी की जगह 15 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए थे़ परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण कहीं कोई जांच नहीं की गयी़

परीक्षा केंद्र के अंदर थोड़ी-बहुत जांच की गयी, जिससे परीक्षार्थियों को नकल करने में परेशानी हुई़ कई परीक्षा केंद्र पर देखा गया कि परीक्षार्थी शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे हैं. केंद्र के अंदर बाहर कहीं कोई वीक्षक व कर्मी नहीं दिखाई दिये़ परीक्षार्थी भी सावधानीपूर्वक नकल करते दिखे़ हालांकि, जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि कहीं भी किसी तरह का कोई कदाचार नहीं चलेगा़ अगर कदाचार से संबंधित सूचना प्राप्त होती है, तो जिम्मेवार मानते हुए कार्रवाई की जायेगी़ रामलखन सिंह यादव कॉलेज में देखा गया

कि परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश करने से पहले उनके पास रहे मोबाइल, बैग, पर्स सहित कई उपकरण बाहर निकलवा कर कमरे के अगले भाग में टेबल पर रख दिया गया था़ वहीं सिन्हा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी अंदर परीक्षा दे रहे थे और वहां तैनात पुलिस कर्मी व वीक्षक बाहर बैठक अपने में बातचीत कर रहे थे़ गेट स्कूल, अनुग्रह मध्य विद्यालय, महिला कॉलेज सेंटर पर भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला़ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शहर में छह व दाउदनगर में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था, सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिन शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई़

Next Article

Exit mobile version