16 माह की बच्ची को चाहिए पिता का नाम

औरंगाबाद कार्यालय : 16 महीने की एक मासूम बच्ची काे पिता का नाम दिलाने के लिए न्याय की गुहार लगा रही कुंवारी मां को अब न्याय का आसरा मिलता दिख रहा है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर नगर थाना में गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के करमाइन गांव की महिला का मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 10:42 AM
औरंगाबाद कार्यालय : 16 महीने की एक मासूम बच्ची काे पिता का नाम दिलाने के लिए न्याय की गुहार लगा रही कुंवारी मां को अब न्याय का आसरा मिलता दिख रहा है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर नगर थाना में गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के करमाइन गांव की महिला का मामला दर्ज किया गया है. इसमें पीड़िता के तथाकथित प्रेमी व दाउदनगर के गोलहा निवासी मो याकूब को आरोपित बनाया गया है. महिला ने मामले को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में 23 मई 2017 को गुहार लगायी थी. महिला ने पुलिस को बताया है कि एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात याकूब से हुई थी. इस बीच दोनों में प्रेम हो गया.
इसके बाद शादी का प्रलोभन देकर याकूब ने शारीरिक संबंध स्थापित किये. इस बीच 19 फरवरी 2016 को दोनों को एक बेटी भी हुई. महिला का कहना है कि याकूब 20 अगस्त 2011 से 15 मई 2017 के बीच शादी का प्रलोभन देकर उसका शोषण करता रहा और फिर शादी करने से मुकर गया. महिला का कहना है कि वह समाज में कुंवारी मां बन कर नहीं रह सकती. बच्ची को उसके पिता का नाम दिलाने के लिए वह डीएनए टेस्ट भी करवाने को तैयार है. इधर, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version